क्या होते हैं Fermented Foods और कैसे वेट लॉस समेत कई मामलों में फायदेमंद हो सकता है इन्हें खाना?
भारतीय खानपान की खासियत सिर्फ इसके स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत को मिलने वाले फायदों से भी होती है। फर्मेंटेड फूड्स भी इन्हीं में से एक हैं जिन्हें सालों से डाइट में शामिल किया जाता रहा है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं गैस और हीट के बिना तैयार होने वाले इन फर्मेंटेड फूड्स से सेहत को मिलने वाले कुछ गजब फायदे (Fermented Foods Benefits)।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Health benefits of Fermented Foods: खानपान के मामले में इंडियन किचन का कोई मुकाबला नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको फर्मेंटेड फूड्स और इससे होने वाले कुछ लाजवाब फायदों से रूबरू कराने जा रहे हैं। खमीर उठने के बाद बनाया गया यह भोजन फर्मेंटेशन के प्रोसेस से गुजरने के कारण हेल्दी बैक्टीरिया से भरपूर हो जाता है, इसलिए इसके सेवन से सेहत को काफी फायदा मिल सकता है। आइए जानें।
क्या होते हैं फर्मेंटेड फूड्स?
फर्मेंटेड फूड्स यानी ऐसा भोजन जिसे पकाने के लिए चूल्हा या तेज तापमान नहीं, बल्कि खमीरी प्रक्रिया से गुजारा जाता है। ऐसे में, भोजन में मौजूद बैक्टीरिया, ईस्ट या फंगस जैसे सूक्ष्मजीव आर्गेनिक कम्पाउंड को एसिड में बदल देते हैं और फूड्स में हेल्दी बैक्टीरिया ग्रो हो जाते हैं। यही वजह है कि इस तरह के भोजन को पाचन, गट हेल्थ और हार्मोन्स को बैलेंस रखने के लिहाज से काफी सही माना जाता है।यह भी पढ़ें- जापानी खानपान 'हारा हची बू' सिद्धांत को अपनाकर मोटापा ही नहीं कई बीमारियों से रह सकते हैं दूर