Move to Jagran APP

पाचन शक्ति बढ़ाने से लेकर ब्लड शुगर कंट्रोल करने तक, सेहत को कई फायदे पहुंचाता है भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र

भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये पत्तियां आपकी सेहत को क्या-क्या चमत्कारी फायदे पहुंचा सकती हैं? अगर आप भी ब्लड शुगर कंट्रोल को कंट्रोल में लाना चाहता हैं या फिर कब्ज दूर करके पाचन शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेलपत्र किसी वरदान से कम नहीं है। आइए जानें।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 04 Mar 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bel Patra Benefits: महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने के पीछे बड़ी मान्यता है। बिना इन पत्तियों के शिव की आराधना इस दिन पूरी नहीं मानी जाती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ये सिर्फ पूजा-पाठ में ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह पत्तियां इतनी गुणकारी हैं कि आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिला सकती हैं। आइए जान लीजिए इसके लाजवाब फायदे।

डाइजेशन को दुरुस्त करता है

जिन लोगों को अपच या हाजमे से जुड़ी दिक्कते रहती हैं, उनके लिए बेलपत्र किसी औषधि से कम नहीं है। इसके लिए आप बेल पत्र के पत्तों को पानी में उबालकर भी पी सकते हैं, या फिर इन्हें पीसकर या चबाकर भी सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी पाचन शक्ति को इम्प्रूव करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें- Mahashivratri पर बनाकर खाएं सिंघाड़े के आटे की बर्फी, जानिए इसे बनाने की विधि और सेहत को होने वाले फायदे

डायबिटीज में फायदेमंद

अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं, या फिर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो आपके लिए बेलपत्र काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और लैक्सटिव गुण पाए जाते हैं, जो आपके इंसुलिन को मैनेज करने में काफी उपयोगी होते हैं।

त्वचा और बालों के लिए भी उपयोगी

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर बेलपत्र आपकी स्किन और बालों की हेल्थ के लिए बहुत बढ़िया होता है। जिन लोगों को एक्ने मार्क्स की दिक्कत है, तो उसे भी ठीक करने में ये काफी मददगार होता है। आप इसका सेवन करने के साथ-साथ इसे पीसकर इसका पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं। ठीक ऐसे ही, बालों की मजबूती चाहते हैं, तो इसका लेप लगाकर हेयर वॉश कर सकते हैं, इससे आपके स्कैल्प का डैंड्रफ भी कम हो जाता है।

कोलेस्ट्रॉल कम करता है

बैड कोलेस्ट्रॉल से लेकर हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों में बेलपत्र काफी फायदेमंद होता है। इसकी पत्तियों में शामिल एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी मददगार होता है।

यह भी पढ़ें- इस महाशिवरात्रि व्रत पर बनाएं साबूदाना खीर, दिनभर बने रहेंगे एनर्जेटिक

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik