पाचन शक्ति बढ़ाने से लेकर ब्लड शुगर कंट्रोल करने तक, सेहत को कई फायदे पहुंचाता है भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र
भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये पत्तियां आपकी सेहत को क्या-क्या चमत्कारी फायदे पहुंचा सकती हैं? अगर आप भी ब्लड शुगर कंट्रोल को कंट्रोल में लाना चाहता हैं या फिर कब्ज दूर करके पाचन शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेलपत्र किसी वरदान से कम नहीं है। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bel Patra Benefits: महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने के पीछे बड़ी मान्यता है। बिना इन पत्तियों के शिव की आराधना इस दिन पूरी नहीं मानी जाती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ये सिर्फ पूजा-पाठ में ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह पत्तियां इतनी गुणकारी हैं कि आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिला सकती हैं। आइए जान लीजिए इसके लाजवाब फायदे।
डाइजेशन को दुरुस्त करता है
जिन लोगों को अपच या हाजमे से जुड़ी दिक्कते रहती हैं, उनके लिए बेलपत्र किसी औषधि से कम नहीं है। इसके लिए आप बेल पत्र के पत्तों को पानी में उबालकर भी पी सकते हैं, या फिर इन्हें पीसकर या चबाकर भी सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी पाचन शक्ति को इम्प्रूव करने में मदद करते हैं।यह भी पढ़ें- Mahashivratri पर बनाकर खाएं सिंघाड़े के आटे की बर्फी, जानिए इसे बनाने की विधि और सेहत को होने वाले फायदे