क्या है Dry Ice, जिसे माउथ फ्रेशनर की जगह खाकर हॉस्पिटल पहुंचे लोग, एक्सपर्ट से जानें यह कितना खतरनाक
हाल ही में गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर खाना कुछ लोगों के लिए भारी पड़ गया। दरअसल यहां माउथ फ्रेशनर खाने के बाद उनके मुंह में जलन होने लगी और फिर मुंह से खून निकलने लगा। जांच में पता चला कि लोगों को माउथ फ्रेशनर के तौर पर Dry Ice दी गई थी। एक्सपर्ट से जानते हैं क्या है ड्राई आइस और इसके हानिकारक प्रभाव-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद कुछ लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात गुड़गांव के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद डिनर पर गए कुछ लोगों को माउथ फ्रेशनर सर्व किया गया, जिसे खाने के बाद उनके मुंह में जलन होने लगी और फिर मुंह से खून निकलने लगा। शुरुआती जांच में पता चला कि उन लोगों को माउथ फ्रेशनर के तौर पर ड्राई आइस (Dry Ice) दी गई थी।
ड्राई आइस कार्बन डाइऑक्साइड का ठंडा और कन्डेन्स्ड रूप है, जिसके गलती से खाने पर जलन और दम घुटने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसके खतरनाक केमिकल और इसके हानिकारक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसीन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सैबल चक्रवर्ती से बातचीत की।यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें क्या होती है Geriatric Pregnancy और ये कैसे बढ़ाती है खतरा
क्या है ड्राई आइस?
डॉक्टर बताते हैं कि ड्राई आइस -78.5°C (-109.3°F) के तापमान पर कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का ठोस यानी सॉलिड रूप होता है। इसका उपयोग आम तौर पर रेफ्रिजरेंट के रूप में, मनोरंजन और थिएटर में धुआं या कोहरे का प्रभाव पैदा करने के लिए और शिपिंग के दौरान खराब होने वाली वस्तुओं को संरक्षित करने के लिए किया जाता है।बहुत ज्यादा ठंडक और कार्बन डाइऑक्साइड गैस के रिसाव की संभावना के कारण, गलती से इसे खाने या निगलने पर ड्राई आइस अत्यधिक खतरनाक हो सकती है। ड्राई आइस खाने के कुछ संभावित हानिकारक परिणाम निम्नलिखित हैं:-
फ्रॉस्टबाइट
ड्राई आइस के सीधे संपर्क में आने से त्वचा और टिश्यू के जमने से नेक्रोसिस या टिश्यू डैमेज की समस्या हो सकती है।