Hypothyroidism: क्या है हाइपोथायरायडिज्म? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके
आजकल के लाइफस्टाइल में शरीर को कई बीमारियों से जूझना पड़ता है। इसकी सीधी वजह बॉडी में किसी न किसी चीज की कमी या अधिकता ही होती है। ऐसी ही एक दिक्कत है शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त थायराइड हार्मोन न बन पाना। इससे कई परेशानियां देखने को मिलती हैं। अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो यहां जान लीजिए कुछ जरूरी बातें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hypothyroidism: शरीर में जब पर्याप्त थायराइड हार्मोन नहीं बन पाता है, तब इसकी कमी से हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) की समस्या देखने को मिलती है। इससे हार्ट बीट का अचानक कम या ज़्यादा होना, नींद न आना, वजन कम हो जाना या कब्ज़ जैसी परेशानियां देखने को मिलती हैं। आमतौर पर हाइपोथायरायडिज्म का पहला ट्रीटमेंट तो दवाएं ही हो सकती हैं जो इस समस्या और उसके लक्षणों को कम करती हैं, लेकिन बॉडी में थायरॉइड हार्मोन की भरपूर मात्रा को तय करने के लिए एक अच्छी डाइट की जरूरत पड़ती है। यहां हम ऐसी ही कुछ चीजें बताएंगे जिन्हें अपनी डाइट में फॉलो करने से आप हाइपोथायरायडिज्म की समस्या से बच सकते हैं।
क्या है हाइपोथायरायडिज्म? (What is Hypothyroidism)
गले के निचले स्तर पर एक ग्रंथि होती है जिसका काम कुछ हार्मोन्स प्रोड्यूस करना होता है जिनसे हमारा मेटाबॉलिज्म कंट्रोल रहता है। ऐसे में जब ये ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में थायराइड हार्मोन्स को रिलीज नहीं कर पाती है तो इसका असर बॉडी के सभी फंक्शंस पर देखने को मिलता है। इसी हार्मोनल समस्या को हाइपोथायरायडिज्म कहते हैं जिसके कारण शरीर में कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ लक्षणों के बारे में।
यह भी पढ़ें- बांझपन का कारण बनती है HPV Vaccine! जानें सर्वाइकल कैंसर के टीके से जुड़े ऐसे ही आम मिथक और उनकी सच्चाई
क्या है इसके लक्षण? (Symptoms of Hypothyroidism)
इस हेल्थ कंडीशन में कई तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे-
-बाल झड़ना या पतले होना
-कोलेस्ट्रॉल बढ़ना-आवाज प्रभावित होना-अचानक वजन बढ़ना-चेहरे पर सूजन-मांसपेशियो में ऐंठन-हार्टबीट कम या ज्यादा होना-असमय पीरियड्स का होना-तनाव और थकान-जोड़ों में दर्द होना-स्किन से जुड़ी समस्याएं