Move to Jagran APP

Mumps Disease: मामूली न समझें मम्प्स की बीमारी, जो पहुंचा सकती है आपके गले और कान दोनों को नुकसान

Mumps एक संक्रामक बीमारी है जो एक से दूसरे इंसान में फैलती है। वैसे तो बच्चों में यह समस्या ज्यादातर देखने को मिलती है लेकिन बड़े भी इसका शिकार हो सकते हैं। इस बीमारी के लक्षण काफी हद तक टॉन्सिल से मिलते-जुलते हैं इस वजह से लोग इसे इग्नोर कर देते हैं और फिर समस्या बढ़ जाती है। जानेंगे मम्प्स के लक्षण व बचाव के बारे में।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 01 Apr 2024 08:26 AM (IST)
Hero Image
Mumps Disease: क्या है मम्प्स की बीमारी. इसके लक्षण व संकेत
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कमजोर इम्युनिटी के चलते शरीर बहुत जल्द बीमारियों की चपेट में आ जाता है खासतौर से संक्रामक बीमारियों के। ऐसी ही एक बीमारी है मम्प्स। जिसे गलसुआ रोग के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कान के आसपास सूजन, सिर दर्द व बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। काफी हद तक इसके लक्षण टॉन्सिल से मिलते-जुलते हुए हैं, इसी वजह से कई बार लोग इसे इग्नोर भी कर देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस बीमारी में लापरवाही बरतने से सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में। 

क्या है मम्प्स?

मम्प्स एक वायरल संक्रमण है, जो पैरामिक्सोवायरस नामक वायरस के कारण होता है। जिसमे सलाइवरी ग्लैंड में सूजन और दर्द होता है। यह वायरस नाक के स्राव और सलाइवा के माध्यम से फैलता है। मम्प्स तेज़ी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।

मम्प्स के लक्षण

जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो इससे संक्रमण फैल सकता है। मम्प्स से प्रभावित व्यक्ति में सिरदर्द, बुखार, थकान, भूख न लगना और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस रोग में जबड़े में सूजन भी दिखाई देती है। यह मम्प्स से संक्रमित होने के पहले 48 घंटे के दौरान होता है। मम्प्स और टॉन्सिल के लक्षणों को लेकर लोग अकसर कन्फ्यूज रहते हैं, इस वजह से कई बार इसे लोग घरेलू उपचारों से ठीक करने का प्रयास करते रहते हैं, लेकिन ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो डॉक्टर से तुरंत दिखाएं। कई बार इसके लक्षणों को सामने आने में समय लगता है और तब तक यह वायरस कान और आसपास के अंगों को और ज्यादा इन्फेक्टेड कर चुका होता है। इसके चलते सुनने की क्षमता भी जा सकती है। मम्प्स वायरस का पता लगाने के लिए डॉक्टर्स ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। 

रूबेला एमआर का टिका है कारगर

मम्प्स की समस्या ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलती है, तो इससे बचाव के लिए बच्चों में रूबेला और एमआर का टीका लगवाना जरूरी है। 

मम्प्स से बचाव

क्योंकि यह एक संक्रामक बीमारी है, तो इससे बचे रहने के लिए सावधानियां बरतना जरूरी है। अगर किसी बच्चे या व्यक्ति में इसके लक्षण नजर आएं, तो इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को कुछ दिनों के लिए आइसोलेट कर दें। मास्क लगाकर रहें, रोगी की इस्तेमाल की हुई चीज़ों को अलग रखें और अच्छे से साफ-सफाई के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें। हाथों को साबुन से धोना सबसे कारगर उपाय है संक्रामक बीमारियों से बचे रहने के लिए।

ये भी पढ़ेंः- क्या होता है टॉन्सिल, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram