नारियल पानी के फायदों की लिस्ट है लंबी, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे पीने का सही समय?
नारियल पानी (Coconut Water) सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह बात तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसे पीने का सही वक्त क्या है? दरअसल खास समय पर इसे पीने से इससे होने वाले फायदे दोगुने हो जाते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि सुबह या शाम किस वक्त इसका सेवन सेहत के लिहाज से ज्यादा फायदेमंद है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Best Time to Drink Coconut Water: सेहत के लिहाज से नारियल पानी किसी जादुई ड्रिंक से कम नहीं है। गर्मियों में यह तपती धूप से तो राहत दिलाता ही है, लेकिन साथ ही शरीर में एनर्जी का लेवल भी बूस्ट करने का काम करता है। कैलोरी की मात्रा कम होने के कारण इसे पीने से वेट लॉस में भी फायदा देखने को मिलता है और इसमें पाए जाने वाले नेचुरल एंजाइम और पोटेशियम जैसे खनिज इसे गर्मियों ही नहीं, बल्कि हर मौसम में एक सुपर ड्रिंक बनाने का काम करते हैं। वैसे तो आप इसे दिन में किसी भी समय पी सकते हैं, लेकिन सही समय पर इसका सेवन करने से इससे होने वाले फायदों को डबल किया जा सकता है। आइए जानें, इसे किस वक्त पीना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।
सुबह खाली पेट पिएं
नारियल पानी के साथ दिन की शुरुआत करके भी आप सेहत को कई फायदे पहुंचा सकते हैं। बता दें, खाली पेट नारियल पानी पीने से इम्युनिटी बूस्ट होती है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देकर वजन कम करने में भी बेहद मददगार होता है। खासतौर से प्रेग्नेंसी में डिहाइड्रेशन और कब्ज से लड़ने में इसे पीने की सलाह जरूर दी जाती है।वर्कआउट के समय
वर्कआउट से पहले और वर्कआउट के बाद, दोनों ही समय पर नारियल पानी सेहत के लिए अच्छा है। इसे एक नेचुरल स्पोर्ट्स ड्रिंक भी कहते हैं, जिसे वर्कआउट से पहले पीने से शरीर हाइड्रेट तो रहता ही है, साथ ही एनर्जी भी मिलती है। वहीं, वर्कआउट के बाद इसके सेवन से शरीर को खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स मिल जाते हैं।यह भी पढ़ें- बरसात के दिनों में आपको बीमार बना सकती हैं ये सब्जियां, Monsoon Diet से तुरंत करें इन्हें आउट