गुणों का भंडार है आपकी थाली में रखी गेहूं की रोटी, फायदे जान इससे दूरी बनाना छोड़ देंगे आप
गेहूं की रोटी (Wheat Roti Benefits) हमारी खाने की थाली का एक अहम हिस्सा है जिसके बिना खाना अधूरा माना जाता है। कई लोग तो ऐसे है जिनका पेट रोटी खाए बिना भरता ही नहीं। खाने को पूरा करने वाली यही रोटी गुणों का खजाना भी है। रोजाना इसे खाने से कई फायदे मिलते हैं जिसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रोटी भारतीय थाली का एक अहम हिस्सा है, जिसके बिना कई लोगों का खाना लगभग नामुमकिन होता है। यूं तो रोटी बनाने के लिए कई तरह के आटे का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आमतौर पर गेंहू के आटे की रोटी (Gehu Ki Roti ke Fayde) सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। यह कई भारतीय घरों में मुख्य भोजन मानी जाती है। यह पारंपरिक फ्लैटब्रेड न सिर्फ भोजन का एक स्वादिष्ट हिस्सा है, बल्कि इससे सेहत को कई फायदे भी मिलते हैं। आइए आपको बताते हैं गेंहू की रोटी (Wheat Roti Benefits) के फायदे-
दिल का रखें ख्याल
साबुत गेहूं की रोटियों में एंटीऑक्सीडेंट, खासतौर से सेलेनियम भरपूर मात्रा में होता है, जो इंफ्लेमेशन को कम करके दिल की सुरक्षा करने में मदद करती हैं। फाइबर कंटेंट कोलेस्ट्रॉल के स्तर को मैनेदज करने और हार्ट हेल्थ के जोखिम को कम करने में भी अहम भूमिका निभाता है।यह भी पढ़ें- एक दिन में कितने चम्मच चीनी खा सकते हैं आप? कई बड़े नुकसान से बचा लेगी WHO की छोटी-सी सलाह
प्रोटीन का अच्छा स्रोत
गेहूं की रोटियां प्रोटीन का भी अच्छा सोर्स मानी जाती है, जिसकी वजह से इन्हें डाइट में शामिल करने से मांसपेशियों के निर्माण, रिपेयरिंग और शरीर के सभी कामकाज में मदद मिलती है। रोटी को दाल या सब्जियों के साथ खाने से प्रोटीन की मात्रा बढ़ सकती है और एक संतुलित भोजन बन सकता है।
कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट से भरपूर
गेहूं की रोटी कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट का एक बड़ा स्रोत होती है, जो शरीर को लगातार एनर्जी देती है। रिफाइंड कार्ब्स के विपरीत, गेहूं में मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्ब्स धीरे-धीरे पचते हैं, जिससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आपको भूख कम लगती है।लो फैट
गेहूं की रोटी में स्वाभाविक रूप से फैट की मात्रा कम होती है, खासकर जब इसे बिना घी या तेल के बनाया जाता है। ऐसे में यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो पेट भर खाना खाते हुए अपने फैट इनटेक को कंट्रोल या कम करना चाहते हैं।