Covid-19 New Variant: 'वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग' की लिस्ट में शामिल हुआ BA2.86, जानें कोरोना के कुछ प्रमुख लक्षण
Covid-19 New Variant कोरोना महामारी का खौफनाक मंजर आज भी लोगों के जहन में ताजा है। दुनियाभर में कहर बरपाने वाले इस संक्रमण के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में इसका एक नया वेरिएंट सामने आया है जिसे डब्ल्यूएचओ ने वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग की लिस्ट में शामिल किया है। आइए जानते हैं कोरोना के कुछ आम लक्षणों के बारे में-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Mon, 21 Aug 2023 11:09 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19 New Variant: दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने हम सभी के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। बीते कुछ समय से भले ही इस भयानक संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं, लेकिन यह वायरस अभी भी हमारे बीच मौजूद है। पिछले दिनों एरिस नाम का इसका एक नया वेरिएंट सामने आया था, जिसके बाद अब एक बार फिर कोरोना का एक नया स्ट्रेन सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) वर्तमान में एक नए कोविड-19 वेरिएंट की निगरानी कर रहा है, जिसमें बहुत सारे म्यूटेशन हैं।
वर्तमान में डेनमार्क, इजराइल और अमेरिका में इस वेरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। BA2.86 नाम के इस वेरिएंट प्रसार की सीमा और स्पाइक स्ट्रक्चर में भारी बदलाव के कारण इसे 'वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग' कहा जा रहा है। मौजूदा समय में XBB.2.3, XBB.1.9.2, XBB.1.9.1, XBB, CH.1.1, और BA.2.75 डब्ल्यूएचओ की 'वेरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग' लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं कोरोना के कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में-
बुखार
किसी भी वायरल संक्रमण का सबसे आम संकेत, कोविड रोगियों को बुखार का अनुभव होता रहता है। हालांकि, इसकी गंभीरता अलग-अलग मरीजों के अनुसार विभिन्न हो सकती है।खांसी
कोरोना के इस नए प्रकार के साथ भी लगातार और परेशान करने वाली खांसी का अनुभव होता है।
सिर दर्द और बदन दर्द
पीठ, कंधे आदि में तेज शरीर दर्द का अनुभव कोरोना में आम बात है। इससे पीड़ित कई लोगों को सिर दर्द का भी अनुभव हो सकता है।थकान
यह कोरोना का एक सामान्य संकेत है, जो इस स्ट्रेन के साथ भी देखा जाता है, लेकिन इसकी गंभीरता हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है।