Carrots Health Benefits: वेट लॉस से लेकर ग्लोइंग स्किन तक, गाजर खाने के हैं हैरान करने वाले फायदे
Health Benefits Of Carrots गाजर को सुपरफूड के रूप में जाना जाता है। कुछ लोग इसे सलाद में शामिल करते हैं तो वहीं कई लोग गाजर की सब्जी जूस या हलवा खाना पसंद करते हैं। इसमें कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं। इसे खाने से आंखें स्वस्थ रहती हैं। आइए जानते हैं गाजर खाने के ढरों फायदों के बारे में।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 15 Sep 2023 11:52 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Benefits Of Carrots: गाजर सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी हैं। गाजर का इस्तेमाल कर कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती है। आप इसे सब्जी, सलाद या मीठे के रूप में भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। गाजर विटामिन-ए, विटामिन-सी, पोटैशियम, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे खाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं। आइए जानते हैं, गाजर खाने के अनगिनत फायदे।
आंखों की रोशनी बढ़ती है
आजकल स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने के कारण कम उम्र में ही लोगों को आंखों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट में गाजर को जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गाजर में मौजूद विटामिन-ए, लाइकोपीन आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं और आपकी आंखें लंबे समय तक हेल्दी रहती हैं।
वजन घटाने में मददगार
गाजर में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर पाए जाते हैं। इसे खाने के बाद पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है और आप जरूरत से ज्यादा खाने से बचते हैं। जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें अपनी डाइट में गाजर को जरूर शामिल करना चाहिए।यह भी पढ़ें: सर्दी-जुकाम से रहना चाहते हैं दूर, तो आज से ही खाएं Immunity बढ़ाने वाले ये फूड्स
पाचन बेहतर बनता है
गाजर पाचन को बढ़ावा देती है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है। यह मल त्याग को आसान बनाती है। अगर आप अक्सर कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं, तो गाजर आपकी इस समस्या को हल कर सकती है।हाई बीपी को कंट्रोल करती है
पोषक तत्वों से भरपूर गाजर हाई बीपी के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। यह हाई ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद करती है। इसके अलावा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी गाजर काफी सहायक है, जिससे आप घातक बीमारियों से बच सकते हैं।