Move to Jagran APP

क्यों सर्दियों में लोग ज्यादा अकेला और उदास महसूस करते हैं, यहां जानें इसका जवाब

क्या आप जानते हैं कि सर्दी के मौसम में ज्यादा अकेला और उदास (Winter Blues) महसूस कर सकते हैं? जी हां सर्दी का मौसम अपने साथ कई बदलाव लाता है जिनका असर हमारी मानसिक सेहत पर भी पड़ सकता है। इसे सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (SAD) कहा जाता है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है इसके लक्षण क्या हैं और किन तरीकों से इससे बचा जा सकता है।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:44 AM (IST)
Hero Image
सर्दी के मौसम में बढ़ जाता है डिप्रेशन का खतरा (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली।  सर्दियों का मौसम अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है। इस मौसम में दिन छोटे हो जाते हैं और रातें लंबी होने लगती है। तापमान में गिरावट की वजह से कई शारीरिक बदलाव भी आते हैं। इनमें एक बदलाव यह भी है कि इस मौसम में लोग खुद को अकेला (Winter depression) और उदास (Winter Blues) महसूस करने लगते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (SAD)

सर्दियों में उदासी महसूस करना कोई अजीब बात नहीं है। इसे सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (SAD) भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का डिप्रेशन है, जो साल के कुछ खास मौसमों में होता है, खासकर सर्दियों में।

क्यों होता है SAD?

सर्दियों में SAD होने के कई कारण हो सकते हैं-

  • सूरज की रोशनी की कमी- सर्दियों में दिन छोटे होते हैं और सूरज की रोशनी कम मिलती है। सूरज की रोशनी हमारे मूड को प्रभावित करने वाले हार्मोन सेरोटोनिन के प्रोडक्शन में अहम भूमिका निभाती है। जब सूरज की रोशनी कम होती है तो सेरोटोनिन का स्तर भी कम हो जाता है, जिससे हम उदास महसूस कर सकते हैं।
  • मेलाटोनिन का बढ़ना- सूरज की रोशनी कम होने पर हमारे शरीर में मेलाटोनिन नामक हार्मोन का उत्पादन बढ़ जाता है। यह हार्मोन नींद लाने में मदद करता है, लेकिन सर्दियों में मेलाटोनिन का प्रोडक्शन ज्यादा होने से हम ज्यादा थका हुआ महसूस कर सकते हैं और नींद भी ज्यादा आती है।
  • फिजिकल एक्टिविटी में कमी- सर्दियों में ठंड के कारण लोग घर के अंदर रहना पसंद करते हैं, जिससे शारीरिक गतिविधि में कमी आ जाती है। फिजिकल एक्टिविटी हमारे मूड को बेहतर बनाने में मदद करती है।
  • सोशल कनेक्शन में कमी- सर्दियों में लोग घर के अंदर रहने के कारण अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से कम मिल पाते हैं, जिससे सामाजिक जुड़ाव में कमी आ जाती है। सोशल कनेक्शन हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: काम का तनाव बना सकता है दिल को बीमार, इन टिप्स की मदद से करें इससे बचाव

SAD के लक्षण

SAD के कुछ सामान्य लक्षण हैं-

  • उदास महसूस करना
  • ऊर्जा का स्तर कम होना
  • नींद ज्यादा आना या कम आना
  • भूख में बदलाव
  • वजन बढ़ना
  • चिड़चिड़ापन
  • फोकस करने में कठिनाई
  • सोशल कनेक्शन में रुचि कम होना

SAD से कैसे निपटा जाए?

SAD से निपटने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं-

  • लाइट थेरेपी- लाइट थेरेपी में एक खास प्रकार की रोशनी का इस्तेमाल किया जाता है, जो सूरज की रोशनी जैसी होती है। यह सेरोटोनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करती है।
  • शारीरिक गतिविधि- नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से आपका मूड बेहतर हो सकता है और एनर्जी का स्तर बढ़ सकता है।
  • हेल्दी डाइट- स्वस्थ खाना खाने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपका मूड भी बेहतर होगा।
  • सोशल एक्टिविटीज में शामिल होना- दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं।
  • विटामिन-डी- विटामिन-डी सूरज की रोशनी से मिलता है। सर्दियों में विटामिन-डी की कमी हो सकती है, इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर विटामिन-डी की खुराक ले सकते हैं।
  • योग और ध्यान- योग और ध्यान करने से तनाव कम होता है और मन शांत होता है।
  • थेरेपिस्ट की मदद- यदि आप SAD से बहुत परेशान हैं तो किसी थेरेपिस्ट से सलाह लें।
यह भी पढ़ें: आपकी खुशी की असली दुश्मन हैं ये 5 आदतें, दिनभर महसूस कराती हैं उदासी और थकावट

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।