Black Sesame Benefits: सेहत का खजाना हैं काले तिल, जानें इसे खाने के बेहतरीन लाभ
Black Sesame Benefits काले तिल में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं ये छोटे छोटे बीज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। लोग इसे सर्दियों के मौसम में ज्यादा खाना पसंद करते हैं। आयुर्वेद में इन बीजों का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। ये बीज शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Tue, 17 Oct 2023 10:27 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Black Sesame Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर तिल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आमतौर पर तिल दो प्रकार के होते हैं, एक काले तिल और दूसरा सफेद तिल। दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। खाने में तिल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। इनसे कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती है। तिल का लड्डू स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर होता है। काले तिल में कैल्शियम, फाइबर, आयरन, फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो शरीर के लिए जरूरी हैं। डाइट में काले तिल का इस्तेमाल करने से पाचन बेहतर होता है, साथ ही बालों और स्किन को भी फायदा होता है। तो आइए जानते हैं काले तिल के फायदे।
एंटीऑक्सीडेंट का समृद्ध स्रोत
काले तिल एंटीऑक्सीडेंट का समृद्ध स्रोत हैं। जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं। डाइट में काले तिल शामिल करने से पुरानी से पुरानी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। इन बीजों में मौजूद गुण डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोगों को भी कम करने में मदद करते हैं।
हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है
काले तिल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं। जिससे हृदय रोग का खतरा कम होता है।यह भी पढ़ें: नवरात्रि व्रत में खा रहे हैं कुट्टू के आटे से बनी डिशेज, तो जानिए इसके फायदे