Winter Foods: सर्दियों में आपको हेल्दी रखेंगी ये 5 हरी सब्जियां, जानें इन्हें डाइट में शामिल करने के फायदे
Winter Foods सर्दियों में अक्सर हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। ऐसे में सही खानपान की मदद से आप खुद को बदलते मौसम में भी हेल्दी रख सकते हैं। इस सीजन में बाजार में कई सारी हरी सब्जियां मिलती हैं जिन्हें डाइट में शामिल करने से आपको बेहद फायदा मिलता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 05 Nov 2023 07:29 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Foods: सर्दियों का सीजन बस आ ही गया है। नवंबर की शुरुआत के साथ ही हल्की ठंड भी शुरू हो चुकी है। बदलते मौसम की वजह से हमारी लाइफस्टाइल भी बदलने लगती है। इसकी वजह से हमारी इम्युनिटी भी अक्सर कमजोर हो जाती है। ऐसे में कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के चलते लोग आसानी सर्दी और फ्लू की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में सही खानपान की मदद से आप खुद इस मौसम में हेल्दी रख सकते हैं।
सर्दियों सीजन खानपान के नजरिए से भी काफी अच्छा माना जाता है। इस मौसम में बाजार में कई तरह की अलग-अलग सब्जियां और फल मिलते हैं, जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाकर आप खुद को हेल्दी बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी हरी सब्जियों के बारे में, जो आपको सर्दियों में सेहतमंद रखेगी।यह भी पढ़ें- दांतों में खून आना हो सकता है विटामिन-सी की कमी का संकेत, इन फूड आइटम्स से करें इसकी कमी दूर
मेथी
सर्दियों में सबसे ज्यादा इंतजार मेथी के साग का किया जाता है। यह फाइबर की भारी मात्रा से भरपूर होता हैं, जो भूख कम करने में मदद करती है, जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं और आपको वजन कम करने में मदद मिलती है। यह आपके शरीर को फिट और एनर्जी से भरपूर बनाए रखने का एक बढ़िया विकल्प है।
ग्वार फली
क्लस्टर बीन्स, जिसे ग्वार फली के नाम से भी जाना जाता है, फाइबर और पोटेशियम से भरपूर होती हैं। साथ ही इनमें फैच और कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है और पौधों से मिलने वाला प्रोटीन ज्यादा होता है। ऐसे में सर्दियों में इन्हें खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है। साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ ही ब्लड फ्लो और ब्लड प्रेशर के स्तर को बनाए रखती हैं, जिससे दिल सेहतमंद होता है।धनिया पत्ती
धनिया पत्ती का इस्तेमाल आमतौर पर व्यंजनों को गार्निश करने या फिर चटनी आदि के लिए किया जाता है। हालांकि, सेहत के लिए गजब की फायदेमंद होती है। यह न सिर्फ आंखों की रोशनी तेज करता है,बल्कि आपकी इम्युनिटी भी बढ़ाती है। इसके अलावा यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करती है। धनिया पत्ती हड्डियों को मजबूत करती है और आपके दिल को भी हेल्दी बनाती है।