अकेलेपन से जूझ रही महिलाओं में होती है Sugar Cravings, जानिए क्यों वैज्ञानिक बता रहे हैं इसे खतरे की घंटी
शुगर क्रेविंग के नुकसान आपने कई बार सुने होंगे लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह को जानते हैं? दरअसल हाल ही में सामने आई एक स्टडी में इस बात की जानकारी सामने आई है कि जो महिलाएं अकेलेपन से जूझ रही होती हैं उनमें मीठा खाने की क्रेविंग कुछ ज्यादा देखने को मिलती है। आइए जान लीजिए अन हेल्दी ईटिंग हैबिट और नकारात्मक मानसिक लक्षण के बीच का संबंध।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sugar Cravings: आजकल बच्चे हों या बड़े, मीठा खाने के शौक में कोई किसी से पीछे नहीं है। सेहत से जुड़ी एक रिपोर्ट की मानें, तो महिलाओं में ये शुगर क्रेविंग पुरुषों की तुलना में ज्यादा देखने को मिलती है, जिसके पीछे हार्मोनल चेंजेस सबसे बड़ा कारण माने जाते हैं। एक ओर जहां 68 फीसदी पुरुषों में ये क्रेविंग्स पाई जाती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 97 प्रतिशत महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं। इस बीच, हाल ही में हुई एक स्टडी के नतीजे भी सामने आए हैं, जो बताते हैं कि अकेलापन महसूस कर रही महिलाओं में शुगर क्रेविंग्स ज्यादा देखी जाती हैं। आइए जान लीजिए कि इस मुद्दे पर क्या कुछ कहती है स्टडी।
चिंता और डिप्रेशन की समस्या
लॉस एंजेलिस स्थित 'कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी' के विशेषज्ञ बताते हैं कि अन हेल्दी ईटिंग हैबिट और नकारात्मक मानसिक लक्षण के बीच एक गहरा संबंध होता है। स्टडी को लीड करने वाले डॉ जियाओबेई झांग ने कहा,'मीठा खाने की क्रेविंग होने पर आप और भी ज्यादा भोजन खाने लगते हैं। ऐसे में चिंता और डिप्रेशन की समस्या बढ़ सकती है, जो आपको और भी ज्यादा खाने के लिए प्रेरित कर सकता है।' 'जामा नेटवर्क ओपन' की एक स्टडी में शामिल डॉ कहती हैं कि अभी इस बात को लेकर स्टडी करनी बाकी है, कि हमारा ब्रेन अकेलेपन को कैसे प्रोसेस करता है, और यह मीठे की क्रेविंग या मोटापे से जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए कैसे जिम्मेदार है।यह भी पढ़ें- दबाए नहीं दबता है मीठा खाने का शौक, तो अनहेल्दी फूड्स की जगह खाएं ये 4 चीजें