Workouts for Belly Fat: घर पर करें बस ये 3 एक्सरसाइजेस और तेजी से घटाएं बैली फैट
Workouts for Belly Fat पेट पर जमा चर्बी को कम करना आसान नहीं होता ये बात सच है लेकिन कुछ एक एक्सरसाइजेस की मदद से आप घर पर भी बिना किसी उपकरण कम कर सकते हैं एक्स्ट्रा बैली फैट।
By JagranEdited By: Priyanka SinghUpdated: Fri, 30 Sep 2022 07:50 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Workouts for Belly Fat: मोटापे से आजकल हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। कमर, पीठ और जांघों पर मौजूद चर्बी पूरे लुक को खराब करने का काम करती है खासतौर से बैली फैट। जिसे कम करने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं। जिम के चक्कर काटते हैं और कई तरह के इक्विपमेंट्स खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिम और इक्विपमेंट के बिना भी आप बैली फैट आसानी से रिड्यूस कर सकते हैं? अगर नहीं, तो आज हम यहां ऐसी ही कुछ एक्सरसाइजेस के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसे लगातार करने से आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट नजर आने लगेगा।
बाइसिकल क्रंचेस
बैली फैट घटाने के लिए आप घर पर बाइसिकल क्रंचेस कर सकते हैं।- इसके लिए एक मैट पर पीठ के बल लेट जाएं।
- अब अपने घुटनों को मोड़ें और पैरों को ऊपर उठाएं।- इसके बाद अपने दोनों हाथों से पीछे से सिर को पकड़ें और ऊपर उठाएं।
- फिर बाएं पैर को सीधा करें। दाएं पैर को घुटने से मोड़कर ही रखें।- आप इस एक्सरसाइज को करीब 5-10 मिनट तक कर सकते हैं।
- लेकिन इस एक्सरसाइज को बहुत जल्दबाजी में न करें।- बैली फैट घटाने के लिए बाइसिकल एक्सरसाइज की रेगुलर प्रैक्टिस की जा सकती हैं।