World Alzheimer’s Day 2023: आखिर क्यों हर साल मनाया जाता है अल्जाइमर्स डे और क्या है इस साल की थीम
चीजें भूलना आम बात है लेकिन यह बात गंभीर तब हो जाती है जब यह आपकी रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करने लगे। अल्जाइमर ऐसी ही एक बीमारी है जिसमें आप चीजें भूलना शुरू कर देते हैं। हर साल 21 सितंबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड अल्जाइमर्स डे मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस दिन को क्यों मनाया जाता है और क्या है इस साल की थीम।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 10:49 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Alzheimer's Day 2023: अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आपकी याददाश्त धीरे-धीरे खोने लगती है। इस बीमारी में दिमाग के वे सेल नष्ट होने लगते हैं, जो याद रखने, सोचने और समझने के लिए जिम्मेदार होते हैं। यह बीमारी जल्द पकड़ में न आए तो स्थिति इस हद तक पहंच सकती है कि व्यक्ति का नाम क्या है, कहां रहता है ये सारी बातें भी भूलने लगता है। इसलिए वक्त रहते इस बीमारी का पता लगाना बेहद जरूरी है। इसी कारण से अल्जाइमर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल अल्जाइमर्स डे मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: 40-50 साल के लोगों को क्यों बढ़ रहा है अल्ज़ाइमर का खतरा? एक्सपर्ट बता रहे हैं इसकी वजह
कब मनाया जाता है अल्जाइमर्स डे
हर साल 21 सितंबर को वर्ल्ड अल्जाइमर्स डे मनाया जाता है। साल 1994 में ‘अल्जाइमर डिसीज इंटरनेशनल’ के दस साल पूरे होने पर अल्जाइमर दिवस मनाना शुरू किया गया था। अल्जाइमर डिसीज इंटरनेशनल एक नॉन प्रोफिट संस्था है जो अल्जाइमर और डिमेंशिया के लिए काम करती है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी।क्या है इस साल की थीम
इस साल अल्जाइमर्स डे की थीम है “नेवर टू अर्ली, नेवर टू लेट”। यह थीम डिमेंशिया से बचाव के लिए जल्द से जल्द अल्जाइमर के लक्ष्णों को पहचानने और उससे बचने के तरीकों को अपनाने पर जोर दे रही है। साथ ही यह इस बात पर भी जोर दे रही है कि जिन लोगों को यह बीमारी हो चुकी है, उनके लिए भी देर नहीं हुई है और वे अब भी इसे और बढ़ने से रोक सकते हैं। अल्जाइमर डे के जरिए अल्जाइमर और डिमेंशिया को ले कर चले आ रहे टैबू को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: आपकी भूलने की आदत कहीं बीमारी तो नहीं!
अल्जाइमर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
- अल्जाइमर के पहले लक्षणों में बातें भूलने लगना या बार-बार एक ही बात को पूछना शामिल है।
- रोज के काम खुद से नहीं कर पाना। चीजें ऑर्गेनाइज करने में दिक्कत होना।
- रंगों की पहचान करने में, दूरी का अंदाजा लगाने आदि में तकलीफ होना।
- चीजें रख कर भूल जाना या उसे वापस नहीं ढूंढ पाना।
- सोशल एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं लेना या उनसे दूर भागना।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik