Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Dengue Day 2024: घातक हो सकता है डेंगू का वार, एक्सपर्ट के बताए इन तरीकों से करें खुद का बचाव

डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो मच्छरों के काटने की वजह से होता है। इस बीमारी की रोकथाम और लक्षणों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए हर साल 16 मई को World Dengue Day मनाया जाता है। डेंगू कुछ मामलों में गंभीर रूप ले सकता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए इससे बचाव करना जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इससे बचाव के तरीके।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 16 May 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
डेंगू से बचाव के लिए इन जरूरी बातों का रखें ख्याल (Picture Courtesy: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 16 मई को World Dengue Day मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि इस बीमारी की रोकथाम की जा सके और लोग इसके बारे में और अधिक जागरूक बनें। डेंगू एक वायरल इन्फेक्शन है, जो इसके वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने की वजह से होता है।

वैसे तो Dengue का वक्त पर इलाज किया जाए, तो मरीज जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर रूप ले सकता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए इससे बचाव करना बेहद जरूरी है। डेंगू से बचाव के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, यह जानने के लिए हमने डॉ. मोहन कुमार सिंह (मैरिंगो एशिया अस्पताल, गुरुग्राम, के इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ कंसल्टेंट) से बातचीत की। आइए जानते हैं, डेंगू से बचाव के लिए उन्होंने किन सावधानियों को बरतने की सलाह दी।

डॉ. सिंह ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर काम करने की जरूरत होती है। डेंगू मादा एनोफिलीज मच्छरों के काटने की वजह से होता है। इसलिए इससे बचाव के लिए एकमात्र तरीका है कि मच्छरों को पनपने से रोका जाए और उनके काटने से भी। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

  • अपने घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। ऐसी जगहें, जहां पानी जमा हो सकता है, जैसे- फूलदान, बाल्टी, कूलर और पुराने टायर में पानी इकट्ठा हो सकता है, वहां की नियमित रूप से सफाई करें। दरअसल, ठरहे हुए पानी में मच्छर जन्म लेते हैं, जो डेंगू का कारण बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, इन लक्षणों से समय रहते करें इसकी पहचान

  • अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छर जाल और पर्दा लगाएं, ताकि मच्छर घर में प्रवेश न कर सकें। खासकर, सुबह और शाम के समय पर्दे और जाले लगाकर रखें, क्योंकि इन दोनों समय मच्छरों का आतंक सबसे अधिक रहता है।
  • बाहर जाते समय लंबी आस्तीन के कपड़े पहनें और डीईईटी, पिकारिडिन, या नींबू यूकलिप्टस का तेल इस्तेमाल करें। ये तेल मच्छरों को दूर रखने में मदद करते हैं। इसलिए खासकर शाम को बाहर निकलते समय मच्छरों से खुद की रक्षा के लिए इन बातों का ख्याल रखें। साथ ही, जिन इलाकों में डेंगू ज्यादा फैल रहा हो, वहां भी इस बात का खास ख्याल रखें।

World Dengue Day

  • अपने घर के पास ऐसी जगहों की सफाई करें, जहां मछर पनप सकते हैं। मच्छर ज्यादातक गीली जगहों पर अपना अड्डा बनाते हैं। इसलिए ऐसी जगहों पर कीटनाशक स्प्रे छिड़कें और सफाई करें।
  • अगर आप कहीं ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां डेंगू ज्यादा फैल रहा हो, तो Mosquito Repellent क्रीम का इस्तेमाल करें, पूरी बाजू के कपड़े पहने और मच्छर के काटने से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी का ख्याल रखें।
  • डेंगू के सामान्य लक्षण, जैसे- तेज बुखार, सिर दर्द, मितली, उल्टी आदि का ध्यान रखें। अगर ये लक्षण गंभीर होने लगें या पेट में दर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ या मसूड़ों से खून आए, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता भी पड़ सकती है। इसलिए अपने लक्षणों पर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें: बीपी की इस समस्या से करना चाहते हैं बचाव, तो आज ही कर लें जीवन में ये जरूरी सुधार