Covid-19: WHO ने एरिस को कोविड का 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया, यहां जानें वजह
Covid-19 WHO ने EG.5 कोरोना वायरस वेरिएंट जिसे एरिस कहा जाता है को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि WHO ने इसके साथ ही यह भी साफ किया कि इसके तेजी से फैलने के बावजूद यह अन्य वेरिएंट की तुलना में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए अधिक खतरा पैदा नहीं करता है। आइए जानते हैं कोरोना के इस स्ट्रेन से जुड़ी सभी बातें-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 07:47 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19: कोरोना वायरस ने एक बार फिर सभी की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से ब्रिटेन में इस यह बीमारी एक बार फिर पैर पसार रही है। कोविड-19 के नए वेरिएंट ईजी.5.1 को एरिस (Eris) नाम दिया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट को ओमिक्रॉन के परिवार का ही माना जा रहा है। इसे पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम में 31 जुलाई को डिटेक्ट किया गया था, जिसके बाद से हर दिन इसके नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वेरिएंट को लेकर नई जानकारी दी है।
डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा?
डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में ईजी.5 कोरोना वायरस स्ट्रेन को "वेरिएंट को इंटरेस्ट" के रूप में वर्गीकृत किया है। वर्तमान में कोरोना का यह स्ट्रेन संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि यह अन्य मौजूदा वेरिएंट की तुलना में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा नहीं करता है। ओमिक्रॉन के परिवार का होने की वजह से इसके कुछ लक्षण कोरोना के पुराने वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं-
- नाक बहना
- सिर दर्द
- कमजोरी ( हल्की या भयानक)
- छींके आना
- गले में खराश
कोरोना से बचाव
किसी भी बीमारी या समस्या से सुरक्षित के लिए बचाव ही सबसे बड़ा और आसान उपाय होता है। कोविड- 19 के मामले में भी यह बात बिल्कुल फिट बैठती है। ऐसे में कोरोना के इस नए वेरिएंट एरिस से बचने के लिए नीचे दी गई बातों का ख्याल रख खुद का और अपने करीबियों का ध्यान रख सकते हैं-- जब तक जरूरी न हो, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें।
- अगर बीमार हैं, तो परिवार से अलग खुद को एक कमरे में आइसोलेट कर लें।
- बीमार होने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें और न ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं।
- साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए हाथों को कई बार कम से कम 20 सेकंड के लिए धोएं।
- बाहर से आने के बाद, खाना खाने से पहले या दूषित सतह को छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज या साफ जरूर करें।
- बिना मास्क से घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें।
- इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए स्वस्थ आहार लें और रोजाना एक्सरसाइज करें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik