World Heart Day 2023: क्यों बढ़ रहे कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े? एक्सपर्ट से जानें इसकी अहम वजह
World Heart Day 2023 कामकाज के बढ़ते बोझ की वजह से लोगों की जीवनशैली भी तेजी से बदलने लगती है। ऐसे में लाइफस्टाइल में बदलाव क असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है। इन दिनों कई सारे लोग हार्ट से जुड़ी बीमारियों को शिकार हो रहे हैं। खासकर युवाओं में इन दिनों हार्ट अटैक के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टर से जानते हैं इसकी वजह-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 04:56 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Heart Day 2023: इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव होने लगा है। खानपान की बदलती आदतें और काम के बढ़ते प्रेशर का असर अब हमारी सेहत पर भी पड़ने लगा है। इन दिनों छोटी उम्र में ही लोग कई तरह की बीमारियों और समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। दिल से जुड़ी समस्याएं इन दिनों काफी आम हो चुकी हैं। सिर्फ बढ़ी उम्र ही नहीं, बल्कि आजकल छोटी उम्र के लोग भी हार्ट का अटैक का शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर हार्ट अटैक से जुड़े वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिसमें देखने को मिलता है कि किसी एक शख्स की अचानक मौत हो जाती है।
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि एक लड़के की जिम में एक्सरसाइज करते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई लोगों की हार्ट अटैक की वजह से कम उम्र में मौत हो गई है। ऐसे में लगातार सामने आ रहे हार्ट अटैक के केस अब चिंता का विषय बन गए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर देश में युवाओं को ऐसा क्या हो गया कि उन्हें कम उम्र में अटैक का सामना करना पड़ा रहा है।
क्यों बढ़ रहें युवाओं में हार्ट अटैक के मामले?
ऐसे में देश में अचानक हार्ट से हो रही मौतों के बारे में जानने के लिए हमने अपोलो इंद्रप्रस्थ एऑर्टिक प्रोग्राम के सर्जिकल लीड, एऑर्टिक सर्जन और सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोवस्कुलर निरंजन हीरमथ से बात की। युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर डॉक्टर का कहना है कि हार्ट से जुड़ा ये मसला चिंताजनक होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज जो भी हम देख रहे हैं, वह लाइफस्टाइल, गलत जानकारी और लापरवाही की वजह से हो रहा है।कोविड के बाद हुए बदलाव भी हैं कारण
डॉक्टर निरंजन कहते है कि भारत में कोविड के बाद बढ़े वर्क फ्रॉम होम कल्चर भी इसका अहम कारण है। उन्होंने बताया कि कोविड ने हमारे काम करने की आदत में काफी बदलाव किया है, जिसकी वजह से हमारी लाइफस्टाइल में भी बदलाव आ गया है। यह बदलाव हमारे आपके हार्ट के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है। इसके साथ ही कई रिसर्च में भी कोविड और हार्ट संबंधी दिक्कतों के बीच कनेक्शन की बात सामने आ चुकी है। साथ ही यह कनेक्शन कम उम्र के लोगों में भी दिख रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए मेडिकल जांच, ब्लड टेस्ट, इको स्कैन और ट्रेडमिल टेस्ट आदि अच्छे विकल्प हैं।
यह भी पढ़ें- आपके लिवर को बीमार बना रही हैं ये आदतें, आज ही करें इनमें बदलाव
लाइफस्टाइल और स्ट्रेस भी बन रहे वजह
इन दिनों स्मोकिंग यानी धूम्रपान लोगों की लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में यह भी हार्ट की बीमारियों के अहम कारणों में से एक बना चुका है और फिर इसके साथ स्ट्रेस होना इस जोखिम को बढ़ाने का काम कर रहा है। युवाओं में स्ट्रेस और स्मोकिंग हार्ट संबंधी दिक्कतों की अहम वजह बन रहा है। डॉक्टर निरंजन कहते हैं कि 'युवाओं में बिगड़ती लाइफस्टाइल और काम का स्ट्रेस दोनों मिलकर उनकी हेल्थ के लिए एक खतरनाक कॉम्बिनेशन का काम कर रहे हैं।