Yoga for Heart: हार्ट फेलियर से बचा सकता है योग, जानें कौन से आसन बनाते हैं दिल को सेहतमंद
योग सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है इसके बारे में तो हम जानते ही हैं लेकिन एक स्टडी के अनुसार योग हार्ट फेलियर से बचाव के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। हार्ट फेलियर एक गंभीर समस्या है जिससे बचने के लिए दिल का हेल्दी रहना बहुत जरूरी है। जानिए ऐसे कौन से योगासन हैं जो आपके दिल के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 03:51 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Yoga for Heart: हार्ट फेलियर और कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए,आप समझ ही रहे होंगे कि दिल का ख्याल रखना कितना जरूरी है। इसमें आपकी लाइफस्टाइल की बहुत अहम भूमिका होती है। एक्सरसाइज नहीं करना, मोटापा, खाने की खराब आदतें आदि इन सभी का दिल की सेहत पर बेहद गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि हम अच्छी लाइफस्टाइल अपनाएं। हाल ही में हुई आईसीएमआर (ICMR) की एक शोध के अनुसार हार्ट फेलियर से बचाव में योग थैरेपी काफी फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं कि कौन से योगासन दिल के लिए फायदेमंद होते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल को बनाना चाहते हैं सेहतमंद, तो करें इन फूड आइटम्स को डाइट में शामिल
ताड़ासन (The Mountain Pose)
इस आसन को करने के लिए दोनों पैरों को जोड़ कर सीधे खड़े हो जाएं।इसके बाद अपने हाथों को जोड़कर धीरे-धीरे सांस अंदर लेते हुए हाथ को ऊपर की ओर खींचें।
10-15 सेकेंड के बाद धीरे-धीरे हाथ नीचे लाएं और रिलेक्स हो जाएं।
वृक्षासन (The Tree Pose)
अपने दोनों पैरों पर सीधे खड़े हो जाएं।धीरे-धीरे अपने एक पैर को दूसरे पैर की जांघ पर अंदर की तरफ रखें।इसके बाद अपने हाथों को जोड़कर धीरे-धीरे सांस लेते हुए ऊपर की तरफ लेकर जाएं।
15-20 सेकेंड के बाद सांस छोड़ते हुए अपने हाथों को नीचे ले आएं और दोनों पैरों पर खडे़ हो जाएं।यही स्टेप अपने दूसरे पैर के साथ भी दोहराएं।