Move to Jagran APP

World Hepatitis Day 2023: क्या है Hepatitis A,B,C,D,E? डॉक्टर से जानें किन्हें होता है इसका ज्यादा खतरा

World Hepatitis Day 2023 हेपेटाइटिस और उसकी वजह से लिवर से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) मनाया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं अलग-अलग तरह के हेपेटाइटिस इनके लक्षणों के बारे में। समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर इलाज कराना है बेहद जरूरी।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 26 Jul 2023 04:10 PM (IST)
Hero Image
World Hepatitis Day 2023: हेपेटाइटिस बीमारी के प्रकार व लक्षण
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Hepatitis Day 2023: हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी एक बेहद गंभीर समस्या है। जिसके लक्षणों की पहचान कर समय रहते इलाज जरूरी है वरना इससे लिवर कैंसर तक हो सकता है। हेपेटाइटिस और उससे होने वाले लिवर प्रॉब्लम्स के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के मकसद से हर साल 28 जुलाई को 'वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे' मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में और विस्तार से। 

हेपेटाइटिस A, B, C, D, और E विभिन्न प्रकार के हेपेटाइटिस वायरस से होने वाली बीमारियों को दर्शाते हैं, जो लीवर को सड़ा देने वाली इन्फेक्शन से संबंधित होती हैं। इनमें से हर एक प्रकार का हेपेटाइटिस वायरस अलग-अलग तरीके से संक्रमित होता है। जान लें अलग-अलग तरह के हेपेटाइटिस के बारे में।

1. हेपेटाइटिस A (एचए)

- हेपेटाइटिस A वायरस (HAV) फेकल-ओरल माध्यम से फैलता है, जो गंदा पानी पीने और गंदे खाने से संबंधित होता है।

- यह वायरस आमतौर पर जल्दी ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ लोगों में लंबे समय तक लक्षण बने रह सकते हैं।

- इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध है और हाइजीन के सही प्रबंधन से इससे बचा जा सकता है।

2. हेपेटाइटिस B (एचबी)

- हेपेटाइटिस B वायरस (HBV) रक्त और बॉडी फ्लूइड्स के माध्यम से फैलता है। यह विषाणु रक्तदान, नशीली दवाओं के सेवन, संभोग और संयुक्त चिकित्सा उपकरणों के अनुचित उपयोग के माध्यम से फैल सकता है।

- यह लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है और कई मामलों में गंभीर भी हो सकता है। इससे बचने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है।

3. हेपेटाइटिस C (एचसी)

- हेपेटाइटिस C वायरस (HCV) भी ब्लड के जरिए फैलता है और सामान्य रूप से संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

- यह लीवर के लिए खतरनाक है और लम्बे समय तक संक्रमित रहने पर यह लीवर को बुरी तरह से डैमेज कर सकता है। इसका इलाज उपलब्ध है, लेकिन वैक्सीन नहीं है।

4. हेपेटाइटिस D (एचडी)

- हेपेटाइटिस D वायरस (HDV) के लिए व्यक्तियों को पहले से ही हेपेटाइटिस बी संक्रमित होना जरूरी है, क्योंकि यह केवल बी वायरस के साथ ही संक्रमित हो सकता है।

- एचडी को डीडी नाम से भी जाना जाता है और यह बीमारी भी लीवर के लिए खतरनाक है।

5. हेपेटाइटिस E (एचई)

- हेपेटाइटिस E वायरस (HEV) फेकल- ओरल माध्यम से फैलता है, जो खाने-पीने के गलत तरीके से संबंधित होता है।

- इसका इलाज भी सामान्य रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सा और अच्छे हाइजीन के साथ ठीक हो जाता है।

हेपेटाइटिस वायरस संक्रमणों से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

- स्वच्छता और हाथ धोने का पालन करें।

- साफ़ पानी पर ध्यान दें और गंदा पानी न पिएं।

- हेपेटाइटिस बी वैक्सीन लगवाएं।

- इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करें और निर्धारित दवाओं का पालन करें।

ध्यान दें कि हर व्यक्ति इन वायरसों के संक्रमित होने की संभावना बिल्कुल नहीं होती है। इनमें से अधिकांश लोग अपने जीवन भर बिना किसी समस्या के रहते हैं। लेकिन यदि किसी व्यक्ति को इन बीमारियों के लक्षण दिखाई दें, तो उन्हें तुरंत एक चिकित्सक के पास जाना चाहिए और उचित इलाज करवाना चाहिए। 

(Dr. Indresh Dixit, Consultant- Gastroenterology, Ujala Cygnus Group of Hospitals से बातचीत पर आधारित)

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram