World Malaria Day 2023: सेहत पर इन 6 तरह के खतरनाक प्रभाव डाल सकता है मलेरिया
World Malaria Day 2023 25 अप्रैल को दुनियाभर में मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मलेरिया होने पर न्यूरोलॉजिकल दिक्कतों से लेकर रीनल फेलियर तक जटिलताएं देखी जाती हैं। ऐसे में आइए जानें कि मलेरिया किन स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकता है।
By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Tue, 25 Apr 2023 12:48 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Malaria Day 2023: मलेरिया तब होता है जब किसी व्यक्ति को एनोफ़ेलीज़ मच्छर काट ले। यह बीमारी कोविड या वायरल फ्लू की तरह एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलती। कुछ मामलों में मलेरिया इन्फेक्टेड व्यक्ति का खून चढ़ाने या फिर ऑर्गन ट्रांसप्लांट से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। इन्फेक्शन के 10 दिनों से लेकर 4 हफ्तों तक मलेरिया के लक्षण दिखने शुरू हो सकते हैं। बुखार, पसीना, कंपकपी, सिर दर्द, बीमार महसूस होना, मांसपेशियों में दर्द, मितली और उल्टी होना मलेरिया के आम लक्षणों में से हैं।
प्लासमोडियम प्रमुख प्रोटोज़ोआ है, जो मादा मच्छर एनोफिलिस के काटने से मनुष्यों में फैलता है। मलेरिया में क्रॉनिक जटिलताएं कम देखी जाती हैं, इससे अकसर वे लोग जूझते हैं, जिन्हें बार-बार मलेरिया होता है।
मलेरिया से पैदा हो सकती हैं ये जटिलताएं
- लिवर फेलियर और जॉनडिस: जिसमें त्वचा और आंखें पीली हो जाती हैं।- शॉक : ब्लड प्रेशर का अचानक से गिरना।- फेफड़ों का फूल जाना (pulmonary oedema): फेफड़ों में फ्लूएड का भर जाना।
- एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS)- ब्लड शुगर कम हो जाना- हाइपोग्लाइसीमिया- किडनी फेलियर- स्प्लीन का सूजना और फटना