Worst Foods for Bones: आपकी हड्डियों को खोखला बना रहे हैं ये फूड आइटम्स, आज ही करें इन्हें डाइट से आउट
सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी डाइट बेहद जरूरी होती है। हमारे खानपान का हमारी सेहत पर सीधा असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वस्थ रहने के लिए सही डाइट फॉलो करें। हम कई ऐसे फूड्स खाते हैं जो हमारी हड्डियों नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जिन्हें आज ही अपनी डाइट से बाहर कर देना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:56 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Worst Foods for Bones: सेहतमंद रहने के लिए शरीर में सभी जरूरी पोषक तत्वों का होना बेहद आवश्यक है। हमारे खानपान का असर सीधा हमारी सेहत पर पड़ता है। हमारी हड्डियों और पूरे शरीर को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन्स की जरूरत होती है। इसलिए हम अपने खान पान से हड्डियों को मजबूत रखने के सभी आहार खाते हैं, लेकिन इसी के साथ हम कुछ ऐसी चीजें भी खा लेते हैं, जो हमारी हड्डियों को कमज़ोर करती हैं।
इन दिनों हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। साथ ही हमारे खानपान की आदतों में भी तेजी से बदलाव होने लगा है, जिसकी वजह से हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ने लगा है। हम अक्सर ऐसी चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, जो खाने या पीने के बाद आपको तुरंत आराम पहुंचाती हैं या फिर बहुत टेस्टी होती हैं। लेकिन यदि इन्हीं चीजों का लगातार सेवन किया जाए, तो ये हमारे लिए कई तरह की गंभीर समस्याओं को पैदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में-
नमक
अधिक नमक खाने से हमारे शरीर से कैल्शियम खत्म होने लगता है। ब्रेड, चीज, चिप्स, समोसा, पिज्जा,बर्गर जैसे खाने में बहुत अधिक मात्रा में नमक पाया जाता है। यह हड्डियों से कैल्शियम खत्म कर के इन्हें खोखला करता है। दिनभर में 2300mg से अधिक सोडियम का सेवन न करें।कैफीन
चाय,कॉफी आदि में पाए जाने वाले कैफिन हमारे हड्डियों पर बुरा असर डालते हैं,इसलिए इनका अत्यधिक सेवन न करें।
चीनी
मिठाई, केक, पैकेज्ड जैम, सॉस या चॉकलेट सिरप का अधिक मात्रा में सेवन हमारे शरीर में कैल्शियम के स्तर में असंतुलन पैदा कर सकते हैं, जिससे हमारी हड्डियों पर असर पड़ता है।ड्रिंक्स
सोडा, कोला से भी हड्डियां कमजोर होती है।