Worst Foods for Heart: दिल को बनाना चाहते हैं सेहतमंद, तो आज ही डाइट से आउट करें ये फूड आइटम्स
Worst Foods for Heart दिल को सेहतमंद बनाने के लिए अच्छी डाइट बेहद जरूरी है। हालांकि इन दिनों लोगों की खानपान की आदतों में काफी बदलाव होने लगा है जिसका असर दिल पर भी पड़ता है। ऐसे में इसे हेल्दी रखने के कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप भी अपने हार्ट को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो आज ही इन फूड्स से दूरी बना लें।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 01:41 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Worst Foods for Heart: हमारे शरीर में मौजूद सभी अंग बेहद अहम होते हैं। सभी अंगों का अपना अलग कार्य होता है, जिसकी वजह से हम सेहतमंद बने रहते हैं। हालांकि, जब हमारा कोई भी अंग सही तरह से काम नहीं करता, तो इससे कई समस्याओं होने लगती हैं। दिल हमारे शरीर का बेहद महप्वपूर्ण अंग है, जो हमारे पूरे शरीर में ब्लड सप्लाई का काम करता है। ऐसे में जरूरी है कि इसकी सेहत का खास ख्याल रखा जाए।
दिल को सेहतमंद बनाने में हमारी कुछ आदतें और डाइट बेहद अहम रोल निभाती हैं। ऐसे में अगर आपका खानपान और कुछ आदतें खराब हैं, तो इसका बुरा असर दिल की सेहत पर पड़ता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में, जो आपके दिल के हानिकारक साबित हो सकते हैं।
डेली मीट
अगर आप अपने दिल को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो डेली मीट का सेवन बेहद सीमित मात्रा में करें। दरअसल, डेली मीट में नमक की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो आपके दिल की सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। डेली मीट पहले से पका हुआ मांस होता है, जो वैक्यूम पैक में आते हैं और ज्यादातर सैंडविच में इस्तेेमाल होते हैं।फ्रेंच फ्राइज
शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे फ्रेंच फ्राइज पसंद न हो। आलू से बना यह स्वादिष्ट व्यंजन आपके दिल के लिए एक-दो नहीं, बल्कि तीन गुना खतरनाक है। दरअसल, इसमें सिंपल कार्ब्स की भारी मात्रा पाई जाती है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं। साथ ही यह फैट और नमक से भी भरपूर होते हैं,जो दिल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सोडा और डाइट सोडा
इन दिनों कई लोगों को सोडा पीने की आदत लग चुकी है। खासकर गर्मियों के मौसम में कई लोग ठंडक बनाए रखने के लिए इसे भारी मात्रा में पीते हैं। हालांकि, यह आपके दिल के लिए काफी हानिकारक होता है। इन्हें पीने से इंसुलिन स्पाइक को बढ़ावा मिलता है, जिससे वजन बढ़ना, सूजन और हृदय संबंधी रोगों का खतरा काफी बढ़ जाता है।यह भी पढ़ें- आपकी स्लीप पैर्टन को खराब कर सकती हैं ये फूड हैबिट्स, आज ही करें इनमें बदलाव