Yoga For Abs: इन योगासनों की मदद से घर में ही बिना किसी उपकरण बना सकते हैं सिक्स पैक एब्स
Yoga For Abs योग के जरिए आप बिना जिम जाए घर में ही बड़ी आसानी से सिक्स पैक एब्स बना सकते हैं। बस आपको कुछ हफ्तों तक इनका लगातार अभ्यास करना होगा। तो आइए जान लेते हैं कौन से योग करेंगे सिक्स पैक एब्स बनाने में मदद।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sat, 18 Mar 2023 08:05 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Yoga For Abs: बात जब सिक्स पैक एब्स की होती है, तो सबको लगता है कि बिना जिम जाए क्या ही सिक्स पैक एब्स पॉसिबल है। लेकिन एक और तरीका है जिसकी मदद से आप बिना जिम जाए और बिना किसी उपकरण के आसानी से बना सकते हैं सिक्स पैक एब्स। वो ऑप्शन है- योग...जी हां, योग में ऐसे कई आसन हैं जिनके रोजाना अभ्यास से बहुत ही कम समय में पेट का फैट कम कर सकते हैं और मनचाही बॉडी व शेप पा सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं इन आसनों के बारे में।
हलासन
यह आसन आपके पेट की मांसपेशियों, कंधों, पीठ और पैरों को टोन करने में मदद करती है।
हलासन करने का तरीका
- इसे करने के लिए बांहों को शरीर के बगल में रखते हुए पीठ के बल लेट जाएं।- अब सांस लेते हुए पैरों को ऊपर की तरफ उठाते हुए सिर के ऊपर से लाते हुए फर्श से पंजे को टच कराने की कोशिश करें।
- लगभग 20-25 सेकेंड तक इसी पोजीशन में रुकें। फिर पैरों को धीरे-धीरे नीचे लाएं और कुछ सेकेंड रेस्ट करने के बाद फिर से करें।
नौकासन
यह योगासन न केवल पीठ और पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है बल्कि पैर और हाथ की मांसपेशियों को भी टोन करता है।नौकासन करने का तरीका
- योगा मैट पर अपनी पीठ के बल लेट जाएं और पैरों को एक साथ लाएं और बांहों के साथ जोड़ें।- अब अपनी बांहों को अपने पैरों की ओर बढ़ाते हुए अपने चेस्ट और पैरों को जमीन से उठाएं। इस दौरान आपका बॉडी वेट पूरी तरह से आपके हिप्स पर होना चाहिए।- अपनी आंखों, उंगली और पैर की उंगलियों को एक लाइन में रखें। फिर सांसों को रोकें और कुछ सेकेंड के लिए इस पोजीशन में रहें। - अब सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे पहले वाली पोजीशन में आ जाएं।