Move to Jagran APP

Yoga for Deafness: बहरेपन या कम सुनने की परेशानी से पाएं झुटकारा, इन योगासनों द्वारा

Yoga for Deafness योग सिर्फ मोटापा ही कम नहीं करता बल्कि इसके अभ्यास से आप कई और दूसरी परेशानियों का भी इलाज कर सकते हैं। तो सुनने में आ रही परेशानियों के लिए कौन से योगासन हैं मददगार जान लें इनके बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 09 May 2023 07:08 AM (IST)
Hero Image
Yoga for Deafness: बहरेपन या कम सुनने की परेशानी दूर करेंगे ये योगासन
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Yoga for Deafness: तमाम लोगों की सुनने की क्षमता आजकल कम होती जा रही है। इसकी तमाम वजहें हैं। इसे बहरापन या सुनने की क्षमता कम होना है। यह धीमे-धीमे बढ़ती जाती है। इसके कई कारण हैं। इनमें आसपास ज्यादा शोर होना, तेज चिल्लाना, शारीरिक गतिविधियों में कमी, तेज संगीत सुनना या तेज आवाज के बीच रहना शामिल हैं। हालांकि, अगर आपको भी ऐसी ही परेशानी है तो योग के जरिये इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

मशहूर सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर मौजूद योग गुरु, आध्यात्मिक वक्ता, लेखिका और संस्कृति दार्शनिक आचार्य प्रतिष्ठा ने इस संबंध में बेहतरीन योगाभ्यास बताया है।

सिंहासन

- इसके लिए वज्रासन की मुद्रा में बैठें और अपने घुटनों के बीच ज्यादा से ज्यादा गैप दें। फिर हाथों को इस गैप के बीच टिकाएं।

- सीना ऊंचा, चेहरा ऊंचा, आंखों को सांभवी मुद्रा में ले आएंगे, यानी आंखों से भौंहों के बीच का हिस्सा देखेंगे।

- जीभ को बाहर निकाल देंगे और शेर जैसी गर्जना करेंगे। फिर वापस वज्रासन मुद्रा में आ जाएंगे और अपने हाथों से गले की मसाज करेंगे।

- आप पांच बार सिंहासन का अभ्यास करेंगे और धीमे से यह करेंगे।

- शरीर को ढीला छोड़ देंगे। 

Koo App

What to do if you have started hearing less? How to handle Hearing Loss or Deafness #Deafness #Yoga #Health very simple yogic practices to handle definite or hearing loss. 10 minutes guided yoga nidra: https://youtu.be/aYSSAIPBoBs Do three Pranayama daily: https://youtu.be/_20YsnWDIYk Home remedies for toothache, swollen gums : https://youtu.be/AYRWHA2uLEM To join online and offline courses and classes of Bharat yoga WhatsApp at :+919599945964

View attached media content

- Acharya Pratishtha (@acharyapratishthaji) 2 May 2023

- इसके बाद पद्मासन में बैठेंगे, आंखें बंद करेंगे, फिर अपने तर्जनी अंगुली से कानों को बंद कर लेंगे।

- नाक से गहरी सांस लेंगे और सांस छोड़ेंगे और सांस छोड़ते वक्त अपने गले से भ्रमर जैसी आवाज निकालेंगे और थोड़ी देर तक ऐसा करेंगे। फिर कानों को खोल देंगे। धीमे-धीमे से आंखें खोल देंगे।

जल्दबाजी मत करें।

- आप यह अभ्यास 6 से 7 बार कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें दैनिक जीवन में शामिल करना बहुत जरूरी है-

1. तेज संगीत मत सुनिए।

2. तेज आवाज में बोलना बंद कीजिए।

3. फोन का ज्यादा इस्तेमाल कम कर दीजिए या हेडफोन का इस्तेमाल कीजिए।

4. शारीरिक गतिविधियां कीजिए और एक जगह ज्यादा देर तक मत बैठिए।

Pic credit- freepik