Coconut Water Side Effects: इन लोगों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है नारियल पानी
Coconut Water Side Effects नारियल पानी एक बेहतरीन ड्रिंक है जो आपके शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ कई बीमारियों से बचाता है। इसमें अमिनो एसिड एंटीऑक्सीडेंट विटामिन आयरन आदि तत्व पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए जरूरी हैं लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा नारियल पानी पीते हैं तो सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं नारियल पानी के साइड इफेक्ट्स।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Thu, 07 Sep 2023 01:46 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Coconut Water Side Effects: नारियल पानी सेहत का खजाना माना जाता है। इसे पीने से शरीर की कई समस्याएं दूर होती हैं। नारियल पानी में पोटैशियम, सोडियम, कार्बेहाइड्रेट और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर है। लेकिन क्या आप जानते हैं, जरूरत से ज्यादा नारियल पानी पीने से सेहत को बड़े नुकसान हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, नारियल पानी पीने के साइड इफेक्ट्स।
डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक
हालांकि नारियल पानी स्वीट ड्रिंक नहीं है, लेकिन इसमें कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो बेहतर होगा कि नारियल पानी पीने से परहेज करें।यह भी पढ़ें: Tomato Benefits: ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक, टमाटर खाने के हैं गजब के फायदे
लो ब्लड प्रेशर
जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनके लिए नारियल पानी का सेवन हानिकारक हो सकता है। अगर आप लो बीपी के मरीज हैं, तो नारियल पानी पीने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
दस्त की समस्या
अगर आप जरूरत से ज्यादा नारियल पानी पीते हैं, तो इससे आपको दस्त की समस्या हो सकती है। इसमें पोटैशियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो दस्त का कारण बनता है।