Gardening Tips: गार्डनिंग का है शौक? तो इन गर्मियों घर में जरूर उगाएं ये 5 सब्जियां
जब कोई नया फूल खिलता है या जब कोई सब्जी उगती है तो एक गार्डेनर के चेहरे पर खास मुस्कान आ जाती है। आप भी गर्डनिंग के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए गार्डन में उगने वाली 5 सब्जियां लेकर आए हैं। इन सब्जियों को आप अपने घर में आसानी से बो सकते हैं। ये सब्जियां मई-जून के महीने में बोई जाने वाली सामान्य सब्जियों में से एक हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gardening Tips:अगर आप घर पर सब्जी का गार्डन शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए मई और जून का महीना बहुत अच्छा है। ये गर्म महीने बीजों को अंकुरित होने और हेल्दी पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए बेहतर होते हैं। इन गर्मियों के मौसम में अपने घर के गार्डन में कुछ बोना चाहते हैं, तो हम आपके लिए बगीचे में उगाई जाने वाली पांच सब्जियां लेकर आए हैं। इन सब्जियों को आप आसानी से अपनी बालकनी या छोटे गमलों में बो सकते हैं।
भिंडी (Ladyfinger)
भिंडी गर्मियों के मौसम में पनपती है। भिंडी के बीज को लगभग आधा इंच गहरी मिट्टी में बोएं जहां भरपूर धूप मिलती हो। पौधों को बढ़ने के लिए जगह देने के लिए बीजों के बीच कम से कम 12 इंच की दूरी रखें। साथ ही, बीजों को पानी देते रहें, और आप उन्हें लगभग 7-14 दिनों में अंकुरित होते हुए देखेंगे।
यह भी पढ़ें - Summer Gardening Tips: गर्मियों में भी कम नहीं होगी आपके गार्डन की हरियाली, जब इन तरीकों से करेंगे उसकी रखवाली
खीरा (Cucumber)
खीरे ताजगी देने वाली सब्जियों में से एक होते हैं और इन्हें घर पर उगाना आसान होता है। खीरे के बीज को कार्बनिक मैचर से भरपूर मिट्टी में लगभग एक इंच गहराई में बोया जाता है। खीरे के पौधों को भरपूर धूप और पानी की जरूरत होती है। इसलिए गर्मियों के महीनों में इन्हें उगाया जाता है।