5 संकेत, जो बताते हैं खतरे में है आपकी नौकरी! कंपनी कभी भी कह सकती है 'गुडबाय'
अचानक नौकरी चले जाना सिर से छत छिन जाने के बराबर होता है। सोचिए कितना बेहतर हो अगर आप पहले ही इस बात का पता लगा सकें कि क्या वाकई आपकी नौकरी खतरे में है (Signs Your Job Is At Risk) या फिर आप बेवजह की टेंशन पाल रहे हैं? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ऐसे 5 संकेत जो साफतौर पर नौकरी जाने की ओर इशारा करते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको भी ऐसा लग रहा कि आपकी कंपनी जल्द ही आपको नौकरी से निकाल सकती है? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम ऐसे 5 संकेतों (Warning Signs of Job Loss) के बारे में बात करेंगे, जो ये बताते हैं कि आपकी नौकरी अब वाकई खतरे में आ गई है। इन संकेतों (Sings of Job Insecurity) को जानकर आप न सिर्फ समय रहते नई जॉब ढूंढ सकते हैं बल्कि हालात को अपनी पहुंच से बाहर जाने से भी रोक सकते हैं।
1) लगातार घट रहा प्रदर्शन
अगर आपका प्रदर्शन लगातार गिर रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपकी नौकरी खतरे में है। आपके प्रोजेक्ट देरी से हो रहे हैं, आप गलतियां कर रहे हैं, आपके सहकर्मी आपके काम की क्वालिटी पर सवाल उठा रहे हैं, आपके टारगेट पूरे नहीं हो रहे हैं, बॉस आपको कई बार टोक चुके हैं, तो मानकर चलिए कि आपको कभी भी फायर किया जा सकता है।2) कम हो गई है अहमियत
ऑफिस के काम में बॉस ने आपकी राय लेना बंद या काफी कम कर दिया है और अपनी टीम में भी आपकी अहमियत कम होती जा रही है, आपके बिना ही मीटिंग रख ली जाती है, तो ये संकेत है कि आपको जल्द बाहर किया जा सकता है और बॉस को अब नहीं लगता कि आपको किसी जरूरी मीटिंग, मेल या फैसले में शामिल करके कुछ फायदा हासिल हो सकता है।यह भी पढ़ें- क्या होता है माइक्रो मैनेजमेंट और कैसे यह वर्क प्लेस पर आपकी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को कर सकता है डाउन?
3) बॉस से खराब हो गए रिश्ते
आपके काम में अगर बॉस हद से ज्यादा टोका-टाकी करने लगा है या फिर टीम में बाकी लोगों के मुकाबले आपके साथ सख्ती से पेश आ रहा है, तो ये इस बात का सिग्नल हो सकता है कि आप अब ऑफिस में ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हैं। इसके अलावा अगर आपको किसी मामले में हाल ही में अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है या आप बार-बार कंपनी के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो ये भी बॉस के साथ खराब रिश्तों का कारण बन सकता है, जो आपकी जॉब के लिए अच्छी खबर नहीं है।