84 साल पहले दो भाइयों ने कैलिफोर्निया से की थी McDonald's की शुरुआत, आज 119 देशों में हैं 42,000 से ज्यादा आउटलेट
फास्ट फूड की बात आती है तो आपके भी दिमाग में McDonalds का नाम तो जरूर आता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि 15 मई 1940 यानी अब से 84 साल पहले दो भाइयों ने अमेरिका के कैलिफोर्निया से मैकडॉनल्ड की शुरुआत की थी? बता दें दुनियाभर में मैक-डी के 42 हजार से ज्यादा आउटलेट्स हैं और तकरीबन हर 14 घंटे में इसका एक नया आउटलेट खुल जाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। McDonald's: फास्ट फूड की दुनिया में मैक्डॉनल्ड्स, दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। इसके बर्गर आज हम में से कई लोगों के फेवरेट हैं और लगभग हर जगह इसके आउटलेट भी देखने को मिल जाते हैं।
बता दें, कि इंग्लैंड के रहने वाले दो भाई रिचर्ड और मॉरिस मैकडॉनल्ड ने 15 मई 1940, यानी अब से 84 साल पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया से इसकी शुरुआत की थी और आज 119 देशों में इसकी 42 हजार से ज्यादा फ्रेंचाइजी है। चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिन्हें हर मैक-डी लवर को जरूर जानना चाहिए।
काम की तलाश में अमेरिका आए थे दो भाई
आप भी अपने दोस्तों, परिवार या कभी अकेले भी मैकडॉनल्ड्स जरूर जाते होंगे। कैलिफोर्निया से शुरू हुई यह कंपनी आज लोगों के दिलों में अपनी गहरी जगह बना चुकी है, लेकिन इसके स्वाद के साथ-साथ इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है।दरअसल, इंग्लैंड के रहने वाले दो भाई रिचर्ड और मॉरिस मैकडॉनल्ड कैलिफोर्निया आए थे और उन्होंने साल 1940 में मैकडॉनल्ड की शुरुआत की थी। काम की तलाश में इंग्लैंड से अमेरिका आए भाइयों ने पहले फिल्म का बिजनेस किया, लेकिन जब वह नहीं चला, तो उन्होंने डाइन इन रेस्तरां की शुरुआत की। बता दें, रिचर्ड और मॉरिस ने अपने डाइन इन रेस्तरां का मेन्यू छोटा ही रखा, जिसके पीछे उनका मकसद था कि टेस्ट और क्वालिटी दोनों को मेंटेन करके चला जाए। ऐसे में, रेस्तरां थोड़े ही समय में कैलिफोर्निया में हिट हो गया था।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों बदतमीज होते जा रहे हैं जापानी?