Move to Jagran APP

Benefits of Banana Peels: कचरा समझकर जिन केले के छिलकों को फेंक देते हैं आप, उनके 5 फायदे जान रह जाएंगे हैरान

केले के पोषक तत्वों के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन अगर इसके छिलके को मामूली समझकर आप भी कचरे में फेंक देते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि ये छिलके कैसे आपकी सेहत त्वचा और लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य छोटी-बड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए बेहद कारगर हो सकते हैं। आइए जानें।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 14 Apr 2024 09:16 PM (IST)
Hero Image
फेंकिए नहीं केले के छिलके, इसकी मदद से बन सकते हैं ये 5 बड़े काम
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Banana Peels: केला कई लोगों का पसंदीदा फ्रूट है। इसे खाना भी सबसे आसान होता है, क्योंकि अन्य फलों की तरह इसे खाने के लिए किसी चाकू या चम्मच की जरूरत नहीं पड़ती है। घर या बाहर कहीं भी और कभी भी बिना हाथ गंदे किए, आप इसका सेवन कर सकते हैं।

ऐसे में, केला खाने की बात तो हो गई। चलिए अब बताइए, कि क्या आप भी इसके छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं? चौंकिए मत, क्योंकि ज्यादातर लोग यही करते हैं। आइए आज आपको बताते हैं इसके ऐसे 5 इस्तेमाल, जिन्हें जानकर इन्हें फेंकने की गलती कभी नहीं कर पाएंगे आप।

नेचुरल फर्टिलाइजर

क्या आप जानते हैं, कि केले के छिलकों की मदद से आप अपने पेड़-पौधों को खुराक दे सकते हैं। इसके लिए आपको इन्हें या तो धूप में सुखा कर पाउडर बना लेना है और या फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पानी की बोतल में डालकर 10 दिन के लिए भूल जाना है। इन दोनों ही तरीकों से प्लांट्स के लिए एक बढ़िया फर्टिलाइजर तैयार हो सकता है, जिससे पौधे लंबे समय तक हरे-भरे बने रहते हैं।

कील-मुहांसे करता है दूर

गर्मियों के मौसम में अगर आपको भी पिंपल्स की परेशानी रहती है, तो ऐसे में केले के छिलके काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इसके लिए आपको केले के छिलके की अंदर वाली सतह को पिंपल वाले हिस्से पर एकदम हल्के हाथ से रगड़ना है। इससे फोड़े-फुंसी पर होने वाला लाल-पन तो खत्म होता ही है, साथ ही खुजली से भी राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें- किचन के काम को जल्द निपटाने के साथ आपको सेहतमंद रखने में भी बेहद काम के हैं ये उपकरण

दांतों को चमकाने के लिए

आजकल गलत खानपान और सही ओरल हाइजीन फॉलो न करने पर पीले दांतों की समस्या कई लोगों को हो जाती है। ऐसे में क्या आपको मालूम है कि केले के छिलके इन्हें चमकाने का काम कर सकते हैं? जी हां, इसके लिए आपको इसके अंदर वाली सतह को कुछ मिनटों के लिए दांतों पर मसलना है। छिलके में शामिल मिनरल्स धीरे-धीरे करके आपके दांतों के पीलेपन को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

झुर्रियों से दिलाए राहत

बढ़ती उम्र में झुर्रियों को दूर रखने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल काफी हद तक कारगर रहता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन से रिच होते हैं, जिस कारण त्वचा की लोच को बनाए रखने में काफी मदद करते हैं। अगर आप इसके अंदरूनी हिस्से को फाइन लाइन्स वाली जगह पर मसाज करते हैं, और इसे कुछ देर रखने के बाद धो लेते हैं, तो इससे झुर्रियों की परेशानी से राहत मिलती है।

चांदी की चीजें चमका सकते हैं

कचरा समझकर जिन केले के छिलको को लोग फेंक देते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी मदद से आप चांदी की चीजों को चमका सकते हैं। इसके लिए आपको इसके छिलकों का पेस्ट बना लेना है और इन्हें चांदी के गहने या बर्तन इत्यादि पर मल लेना है। इसके कुछ मिनटों बाद आप जब किसी कपड़े की मदद से इस पेस्ट को रगड़कर हटाएंगे, तो पाएंगे कि इनपर एक नेचुरल पॉलिश हो गई है।

यह भी पढ़ें- घर के बागीचे में उगा सकते हैं ये वेजीटेबल प्लांट्स, कम मेहनत में ले सकेंगे ताजी सब्जियों का मजा

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik