Diwali 2023: बनाना चाहते हैं अपने पेट की दिवाली को खुशहाल, तो एक्सपर्ट से जानें कैसे रखें उनका ख्याल
दिवाली का दिन अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां बांटने का त्योहार होता है। दीये की रोशनी और पटाखों की जगमगाहट में हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि आपके पेट के लिए पटाखों का शोर परेशानी का कारण बन सकता है। जानें इस दिवाली पटाखों के शोर के बीच कैसे रख सकते हैं आप अपने पेट्स का ख्याल।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 02:33 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2023: दिवाली का त्योहार खुशियों का उत्सव है। घर के सभी लोग इकट्ठा होते हैं, दीये जलाते हैं, पूजा करते हैं, घर को सजाते हैं, तरह-तरह के पकवान खाते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। दिवाली पर हम पटाखों को कैसे भूल सकते हैं। इस त्योहार पर जलाए जाने वाले पटाखों से निकलती रोशनी हमें जितनी खूबसूरत लगती है, हमारे पेट्स के लिए यह उतना ही डरावनी हो सकती है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से कि किस तरह हम दिवाली पर पटाखों के शोर के बीच अपने पेट्स को शांत रख सकते हैं।
जानवरों के कान इंसानों से ज्यादा सेंसिटिव होते हैं। इसलिए पटाखों का शोर उनके कानों के लिए तकलीफ देह हो सकता है। इस वजह से वे बेहद परेशान हो सकते हैं, जिससे उनकी सेहत पर काफी नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकते हैं। खुशियों से भरा यह त्योहार आपके फर बेबिज के लिए परेशानी का कारण न बने इसलिए हमने Zigly के हेड वेटरनरी डॉक्टर दीपक सारस्वत से बात की।
उन्होंने हमें बताया कि पटाखों के शोर से हमारे पेट्स के स्ट्रेस हार्मोन्स, कोरटिसोल, बढ़ जाते हैं। इस कारण दिल की धड़कनों का तेज होना, कांपना, हांफना और तोड़-फोड़ करना या उनका स्वभाव भी आक्रामक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि इस दौरान उन पर खास ध्यान दिया जाए। उनकी तकलीफ को कम करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं , जिससे आपके पेट की दिवाली भी आपकी तरह खुशियों से भरी और सेफ बन सकती है।
यह भी पढ़ें: जहरीली हवा में सांस लेने हुआ दुष्वार, तो इन बातों से रखें सेहत का ख्याल
सेफ स्पेस बनाएं
अपने घर के ऐसे कमरे को चुनें, जहां पटाखों की अवाज कम आए। इसके लिए आप अपने घर में अंदर की ओर के कमरे को चुन सकते हैं, वहां बाकी कमरों के मुकाबले कम आवाज आती है। वहां आप किसी क्रेट में अपने पेट का बिस्तर लगाएं और उसे कंबल से ढक दें। क्रेट को इस तरह ढकें कि आपके पालतू डॉग या बिल्ली को सांस लेने में तकलीफ न हो। वहां उनका खाना, पानी और कुछ खिलौने भी रख सकते हैं ताकि आपके पेट को कोई असुविधा न हो और वे सुरक्षित महसूस करें।