DIY Tips: घर से लेकर गाड़ी तक, ऐसे करें सफाई के लिए पुराने मोजों को रियूज
DIY Tips मोज हर मौसम में पहने जाते हैं। काफी यूजफुल होने के साथ ही यह जल्दी खराब भी हो जाते हैं। कई बार एक मोजा खो जाने पूरा पेयर ही खराब हो जाता है या फिर एक मोजा फट जाने पर भी मोजों की जोड़ी खराब हो जाती है। आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिससे आप इन्हें रियूज कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 07:27 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। DIY Tips: मोजे सर्दी हो या गर्मी दोनों ही मौसम में पहने जाते हैं। ये सस्ते आइटम होने के साथ-साथ जल्दी खराब भी हो जाते हैं। अगर इन्हें समय पर धोया न जाए, तो फिर इनमें से बदबू आने लगती है। मोजों के साथ एक और परेशानी रहती है और वह है हमेशा इनके एक पेयर का खो जाना। मोजों को जोड़ कर रखना बहुत मुश्किल काम है, जिसके बाद उनका एक अकेला पेयर बेकार हो जाता है या फिर दूसरा फट जाए तो अकेला मोज़ा किसी काम का नहीं रहता है। अगर आपके पास भी ऐसे पुराने मोजे घर पर पड़े हैं, तो आप उन्हें फेंकने के बजाए, इन तरीकों से इस्तेमाल में ला सकते हैं।
पुराने मोजों को ऐसे करें रि-यूज
डस्टिंग के लिए करें इस्तेमाल
घर की सफाई करते वक्त पुराने मोजे का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन्हें डस्टिंग क्लोत के रूप में इस्तेमाल करें, ये आसानी से हाथ में फिट भी हो जाते हैं, जिससे आप पंखे, टेबल, शोपीस और घर की दूसरी चीजों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
किचन क्लोत
किचन के प्लेटफॉर्म को साफ करने के लिए पुराने मोजे काफी अच्छी तरह से काम में लाए जा सकते हैं। आप इनसे किचन और यूटीलिटी एरिया के प्लेटफॉर्म की सफाई कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहें कि इन्हें साफ रखना आपका काम है, वरना ये महक सकते हैं।माइक्रोवेव के लिए ग्लव्स
किचन में काम करते वक्त माइक्रोवेव से कोई सामान निकालने में कपड़े से हमारे हाथ जल सकते हैं। इसके लिए आप घर पर पुराने मोजों को जोड़कर एक मोटा ग्लव्स बना सकते हैं, जिसका इस्तेमाल माइक्रोवेव के साथ-साथ गर्म बर्तन को पकड़ने के लिए भी किया जा सकता है।
गाड़ी को करें साफ
अपने घर में कार या स्कूटी को साफ करने के लिए हमेशा एक माइक्रो फाइबर कपड़े की आवश्यकता होती है, जो काफी महंगा होता है। इसके लिए आप घर पर ही पुराने मोजों से कार को साफ कर सकते हैं। अगर आप पॉलिश करते हैं, तो भी इसका इस्तेमाल बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।सॉक्स पपेट
अगर आप घर पर कुछ DIY करने के शौकीन है, तो आप पुराने मोजों से फैंसी और स्टाइलिश पपेट यानी कि कठपुतलियां बना सकते हैं। ये घर में बच्चों के खेलने के भी काम आएंगे।Picture Courtesy: Freepik