Home Decor Trends: घर सजावट के लिए अब महंगी नहीं, सस्टेनेबल चीजों पर दिया जा रहा है ज्यादा जोर
साफ- सुथरा सजा हुआ घर न सिर्फ आपकी शान बढ़ाता है बल्कि आपको एक कंफर्टेबल स्पेस भी प्रदान करता है। महंगे झूमर खूबसूरत कालीन फर्नीचर की मदद से घर का लुक मिनटों में चेंज किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको बहुत सारे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं लेकिन वहीं ईको फ्रेंडली डेकोर की मदद से काफी कम पैसों में घर को खूबसूरत बनाया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नो डाउट ड्राइंग रूम में सजा बड़ा सा झूमर, जमीन पर बिछा कारपेट, कंफर्टेबल सोफा घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर इन चीजों से घर को सजाने के लिए अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करनेे पड़ते हैं। शायद इसी को देखते हुए अब ईको फ्रेंडली या सस्टेनेबल चीजों से डेकोरेशन का ट्रेंड बढ़ रहा है। इसमें वो सारी चीजें आती हैं, जो आपके आशियाने को आलीशान बनाने के साथ आपकी जेब भी ढीली नहीं करते। अगर आप भी घर को ईको-फ्रेंडली तरीके से सजाना चाह रहे हैं, तो इन चीजों में करें पैसे इनवेस्ट।
चुनें टिकाऊ और मल्टीपर्पज फर्नीचर
सस्टेनेबल होम डेकोरेशन की शुरुआत मल्टीपर्पज और टिकाऊ फर्नीचर में इनवेस्टमेंट के साथ करें। खुद का घर हो या फिर रेंट पर रह रहे हैं। ऐसे फर्नीचर दोनों के ही लिए बेस्ट होते हैं। ये जल्दी खराब नहीं होती, घर में बहुत ज्यादा स्पेस भी नहीं लेते और आप इन्हें अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। मल्टीपर्पज फर्नीचर का बहुत ही अच्छा उदाहरण है सोफा कम बेड और फोल्डेबल चेयर-टेबल। लकड़ी के फर्नीचर टिकाऊ होते हैं, लेकिन सस्ती लकड़ी के फर्नीचर खरीदने की गलती न करें।
पेड़-पौधों से सजाएं घर
घर को ईको-फ्रेंडली तरीके से सजाने में आप पेड़-पौधों की भी मदद ले सकते हैं। प्लांट्स से आप घर को अंदर से भी सजा सकते हैं और बाहर से भी। हरियाली से भरा घर न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि ये घर में पॉजिटिविटी भरने का भी काम करता है। इसके अलावा प्लांट्स आसपास की हवा को शुद्ध करने का भी काम करते हैं। इंडोर प्लांट्स से आप ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम, किचन यहां तक की बाथरूम की भी साज-सज्जा कर सकते हैं।ये भी पढ़ेंः- Bathroom की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये 3 पौधे, ज्यादा धूप या देखभाल की भी नहीं पड़ती इन्हें जरूरत