Move to Jagran APP

इस Diwali घर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाएं मां लक्ष्मी का पसंदीदा पौधा, सालभर बना रहेगा हरा-भरा

क्या आप जानते हैं कि मां लक्ष्मी को सिर्फ मनी प्लांट (Money Plant) ही नहीं बल्कि क्रासुला का पौधा (Crassula Plant) भी बेहद प्रिय है? जी हां इस दीपावली (Diwali 2024) आप भी इस पौधे को लगा कर अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस पौधे की देखभाल (Crassula Plant Care Tips) कैसे करनी चाहिए जिससे यह सालभर हरा-भरा रहे।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 26 Oct 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
इस दीपावली घर में लगाएं मां लक्ष्मी का प्रिय पौधा, (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) न सिर्फ घर को हरा-भरा बनाते हैं बल्कि वास्तु और फेंगशुई के मुताबिक घर में पॉजिटिव एनर्जी भी लाते हैं। इनमें से कुछ पौधे तो इतने खास होते हैं कि इनका धार्मिक महत्व भी होता है। जी हां, क्या आप जानते हैं कि मनी प्लांट के अलावा भी एक ऐसा पौधा है जो धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रासुला प्लांट (Crassula Plant) की, जिसे मां लक्ष्मी का प्रिय पौधा (Maa Lakshmi Favorite Plant) भी कहा जाता है।

क्रासुला प्लांट न सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत होता है बल्कि इसकी देखभाल भी बहुत आसान होती है। यही वजह है कि थोड़ी-सी देखरेख करने पर भी यह पौधा (Low-Maintenance Plant) सालभर हरा-भरा बना रहता है। ऐसे में, आप भी इस दीपावली (Diwali 2024) घर को सजाने के लिए इस पौधे की मदद ले सकते हैं। चलिए बिना देर किए आपको इसे लगाने और इसकी देखभाल के कुछ खास तरीके बताते हैं।

ऐसे गमले में लगाएं क्रासुला

क्रासुला पौधे को घर में उगाना बेहद आसान है, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। इस पौधे को घर में उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक सही गमले की जरूरत होगी। बता दें, क्रासुला पौधे के लिए मिट्टी का गमला सबसे अच्छा होता है। यह गमला पानी को अच्छी तरह से सोख लेता है और पौधे की जड़ों को सांस लेने में मदद करता है। गमले में पर्याप्त छेद होने चाहिए ताकि एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल सके।

ऐसे तैयार करें क्रासुला की मिट्टी

क्रासुला पौधे के लिए हल्की और अच्छी तरह से सूखी हुई मिट्टी सबसे अच्छी होती है। आप बाजार से तैयार मिट्टी का मिक्चर खरीद सकते हैं या फिर घर पर ही मिट्टी तैयार कर सकते हैं। घर पर मिट्टी का मिश्रण तैयार करने के लिए आप बराबर मात्रा में मिट्टी, रेत और खाद को मिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक, देश में अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता है दीपावली का त्योहार

क्रासुला की खाद

क्रासुला पौधे को हरा-भरा रखने के लिए समय-समय पर खाद देना भी बहुत जरूरी है। आप पौधे को जैविक खाद, वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद दे सकते हैं। ये खाद पौधे को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जो इसकी पत्तियों को झड़ने से रोकते हैं।

पौधा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले गमले के नीचे कुछ पत्थर डाल दें ताकि पानी अच्छी तरह से निकल सके।
  • इसके बाद गमले में मिट्टी भरें और बीच में एक गड्ढा बना लें।
  • फिर गड्ढे में पौधे को धीरे से रखें और मिट्टी से ढक दें।
  • अब पौधे को अच्छी तरह से पानी दें।
  • क्रासुला पौधे को धूप वाली जगह पर रखें, लेकिन सीधी धूप से बचाएं।

कैसे करें क्रासुला पौधे की देखभाल?

  • क्रासुला पौधे को हफ्ते में एक बार पानी दें। ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा थोड़ी सी नम रहे।
  • इस पौधे को 2-3 महीने एक बार खाद जरूर दें।
  • समय-समय पर पौधे की सूखी हुई टहनियों को काट दें।
  • पौधे पर कीड़े लगने पर उन्हें कीटनाशक दवा से छिड़काव करें।

इन गलतियों से बचें

  • जब मिट्टी सूखी नजर आए, सिर्फ तभी इस पौधे को पानी दें।
  • क्रासुला पौधे को 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखें।
  • पौधे को ताजी हवा मिलती रहे, इसके लिए समय-समय पर इसे बालकनी में भी शिफ्ट करें।
यह भी पढ़ें- दीवाली के दिन इस खास वजह से बनाई जाती है जिमीकंद की सब्जी, जानें इसका महत्व