घर की बालकनी और बगीचे को फूलों से सजाना है, तो लगा लें ये पौधे, हर मौसम में रहते हैं खिले-खिले
अगर आपको बागबानी का शौक है तो अपने गार्डन में आपको कुछ ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो सालों साल हरे-भरे रहें और आपकी बालकनी फूल से रंग-बिरंगी नजर आए। इसलिए हम कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप आसानी से अपने घर की बालकनी और लॉन में उगा सकते हैं। इन्हें उगाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है। आइए जानें इनके बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। छत हो, बालकनी हो या फिर लॉन हो यहां लगे फूल हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ऐसे में अगर अन जगहों पर लगे फूल अगर हर मौसम में खिलने वाले हो, तो घर की शोभा हमेशा ही बढ़ी रहती है। हर प्लांट लवर अपने घर के गार्डन को अपने मन मुताबिक सजाता है, फूलों से लदे पौधों को घर का हिस्सा बनाता है। अक्सर लोग ऐसे लोगों के गार्डन देखकर बहुत खुश होते हैं और चाहते हैं कि उनके गार्डन में भी इस तरह के फूल लगाएं। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका गार्डन भी फूलों से भरा हुआ हो, तो हर मौसम में खिलने वाले कुछ फूल के पौधों के बारे में जान सकते हैं।
रंगून क्रीपर (मधुमालती)
मधुमालती नाम से जाना जाने वाला रंगून क्रीपर पौधा दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है। इसका सफेद, गुलाबी, लाल, मैरून कलर और मीठी खुशबू तितलियों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। यह पौधा साल के 365 दिन खिलने वाला पौधा है, जिसका उपयोग आयुर्वैदिक औषधियों के रूप में भी किया जाता है।यह भी पढ़ें: क्यों बचपन के दोस्तों से दोबारा बात शुरू करने में महसूस होती है हिचक, आखिर क्या है इसकी वजह
पीस लिली
ये सफेद, गुलाबी या फिर पीले रंग वाले फूल सबके मन को लुभाते हैं। इस पौधे का उपयोग गार्डेनिंग के क्षेत्र में प्राचीन काल से ही वायु को शुद्ध करने, शांति और सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह कम रख रखाव के साथ गमलों में हर मौसम उगाया जाने वाला पौधा है।
मैरीगोल्ड (गेंदा)
पीले, नारंगी और चमकीले रंग के फूलों वाला गेंदे का पौधा हर मौसम आपके गार्डन की खूबसरती को बढ़ाता है। इसलिए आप इनसे अपने गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए लगा सकते हैं।बेगोनिया
छाया में पनपने वाले इस पौधे को बालकनी में लटकती हुई टोकरियों या फिर कंटेनरों में उगाया जा सकता है। यह पूरे साल खिला रहता है।