आपकी बगिया की खूबसूरती बढ़ाएंगी ये 5 जड़ी-बूटियां, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी हैं शानदार
गार्डनिंग कई लोगों का शौक होता है। यह आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही कई फायदे भी पहुंचाती है। खासकर अगर आपने इसमें कुछ खास तरह की जड़ी-बूटियां लगाई हो। हर्ब्स हमारी सेहत के लिए एक बढ़िया विकल्प मानी जाती है। अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी हर्ब्स के बारे में जिन्हें घर पर आसानी से लगाया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हर्ब्स एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसके अनेकों फायदे होते हैं, जिनमें हार्ट डिजीज, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचाव शामिल है। इन्हें घर में लगाना बहुत ही आसान है। बीज, कटिंग या फिर इनके छोटे-छोटे पौधों को लगा कर इन्हें घर में आसानी से लगाया जा सकता है। ये देखने में भी सुंदर लगते हैं, जिससे आपकी बगिया हरी भरी और खिली-खिली नजर आती है। अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो आइए जानते हैं कि घर में आसानी से लगने वाले हर्ब्स और ढेरों फायदे–
यह भी पढ़ें- मच्छरों को आपके घर से कोसों दूर रखेंगे ये Mosquito Repellent Plants, आज ही बनाएं अपने बगीचे का हिस्सा
पार्सले
पार्सले घर में आसानी से उगने वाला एक हर्ब है, जो तितली और फायदेमंद कीड़े-मकौड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इन्हें मूली, पालक, मटर या बीन्स के पौधों के आस पास लगाने से ये और भी ज्यादा फायदेमंद होता है।ओरिगेनो
हम सभी ने पिज्जा आदि में ओरिगेनो का स्वाद चखा होगा। यह कई अन्य व्यंजनों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे भी घर पर लगाया जा सकता है। ये मच्छर और सब्जियों में लगने वाले कीट-पतंगों को दूर करता है। इसमें कार्वाक्रॉल और थाइमोल पाया जाता है, जो फूड बॉर्न पैथोजेन से भी बचाव करता है।
थाइम
थायमॉल युक्त थाइम में एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं, जो सांस संबंधी परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं, स्किन इन्फेक्शन और फूड बॉर्न बैक्टीरिया से भी बचाव करते हैं। ऐसे में इसे घर पर लगाने के कई फायदे होते हैं और यह आसानी से लग भी जाता है।पुदीना
मोजिटो, डेजर्ट, चाय, आइस्क्रीम या चटनी में पड़ने वाली पुदीना एक बेहद पाचक और हेल्दी हर्ब है। इसकी एक अलग तेज़ महक होती है जो इसे हर हर्ब से अलग बनाती है।