Tulsi Plant Care Tips: गर्मियों में भी हरा-भरा बना रहेगा तुलसी का पौधा, बस अपना लीजिए ये 5 टिप्स
कई लोग इस परेशानी में रहते हैं कि काफी देखभाल के बाद भी तुलसी का पौधा मुरझा कर सूख जाता है। बता दें कि गर्मियों में इसकी सही देखभाल न की जाए तो इसकी पत्तियां एक-एक करके झड़ जाती हैं। ऐसे में अगर आपकी तुसली भी सूख गई है या आप गर्मी के इस पूरे सीजन में इसे हरा-भरा बनाए रखना चाहते हैं तो जान लीजिए इससे जुड़े कुछ टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tulsi Plant Care Tips: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में तो विशेष महत्व रखता ही है, साथ ही अपने औषधीय गुणों के लिहाज से भी ये काफी खास होता है। यही वजह है कि ज्यादातर घरों में आपको यह देखने के लिए मिल जाएगा, लेकिन अक्सर लोगों को इसकी देखभाल का सही ढंग मालूम नहीं होता है, जिसके चलते तुलसी सूख जाती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे कारगर टिप्स, जिन्हें फॉलो करने से यह साल भर हरा-भरा बना रहेगा।
धूप में ढकें
तुलसी के पौधे को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पड़ने वाली तेज धूप से हमेशा बचाकर रखें। इसके लिए आप इसे सूती कपड़े या चुन्नी से ढक सकते हैं या फिर इसकी जगह में भी थोड़ा बदलाव कर सकते हैं, और इसे तेज धूप के समय कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं।चीटियों से बचाएं
गर्मियों के मौसम में चीटियों का आतंक भी काफी रहता है। ऐसे में तुलसी के पौधे को हल्दी के इस्तेमाल से बचाया जा सकता है। इसके लिए आप इसकी पत्तियों पर हल्दी के पानी का स्प्रे और इसकी जड़ों में हल्दी पाउडर डाल सकते हैं। इससे चीटियां दूर भागेंगी और आपके पौधे की जड़ों को खोखला नहीं कर पाएंगी।
यह भी पढ़ें- घर के बागीचे में उगा सकते हैं ये वेजीटेबल प्लांट्स, कम मेहनत में ले सकेंगे ताजी सब्जियों का मजा
कितना पानी देना है?
कई लोग मानते हैं, कि गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे को सुबह-शाम दोनों समय पानी चाहिए होता है। ऐसे में बता दें, कि पानी की यह मात्रा इस बात पर निर्भर करती है, कि आपने पौधे को रखा कहां है। अगर पौधा छत पर सीधी धूप में रखा हो, तो जरूरी है कि उसे दिन में 2 बार पानी चाहिए हो, लेकिन अगर यह बालकनी वगैरह में रखा है, तो इसे पानी ज्यादा नहीं चाहिए होता है। ऐसे में आप पानी देने से पहले इसकी मिट्टी की नमी को जरूर चेक कर लें।