Move to Jagran APP

Gardening Tips: गर्मियां हैं बोगनवेलिया लगाने का बेस्ट सीजन, बस इन बातों का रखें खास ध्यान

बोगनवेलिया एक बहुत ही खूबसूरत पौधा है। जिसमें लाल पीले बैंगनी गुलाबी सफेद जैसे कई रंग देखने को मिलते हैं। बोगनवेलिया घर और गार्डनर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप भी इस पौधे को लगाने की सोच रहे हैं तो गर्मियां बेस्ट सीजन हैं धूप में ये तेजी से बढ़ता है लेकिन इसे लगाते वक्त कुछ बातों का रखें खास ध्यान।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 15 May 2024 12:14 PM (IST)
Hero Image
Gardening Tips: बोगनवेलिया लगाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में जब कई सारे पौधे झुलसने लगते हैं, उनकी पत्तियां सूखने लगती हैं, तब बोगनवेलिया की खूबसूरती अपने शबाब पर होती है। लाल, गुलाबी, सफेद, नारंगी, पीले जैसी कई रंगों में बोगनवेलिया घर, गार्डन, छत की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस पौधे की खूबी है कि इसे धूप से बहुत प्यार है। जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती हैं, इसका रंग और चटख होने लगता है। अगर आप भी घर को बोगनवेलिया से सजाना चाह रहे हैं, तो ये एकदम सही वक्त है इसे लगाने का। जान लें कुछ जरूरी बातें।

बोगनवेलिया लगाने के जरूरी टिप्स

  • इसके लिए प्लांटर थोड़ा बड़े आकार का लें क्योंकि इसकी जड़ें पौधे के विकास के साथ गहरी होती जाती हैं। इसकी जड़ों को फैलने के लिए ज्यादा जगह चाहिए होता है।
  • अगर इसे जमीन में लगा रहे हैं तो भी ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां इसे फैलने के लिए पर्याप्त जगह हो। 
  • बोगनवेलिया लगाने के लगभग एक साल बाद इसमें फूल आते हैं, लेकिन उसके लिए भी जरूरी है इसे अच्छी धूप मिलना। ऐसी किसी जगह लगाएं जहां कम से कम 6-7 घंटे धूप मिल सके। धूप से फूलों का रंग चटख होता है। 
  • इसे पानी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती है। पानी तभी दें, जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे।
  • इसे प्लास्टिक गमले में लगाने की जगह मिट्टी के गमले में लगाएं। जिससे पानी ड्रेन हो सके।
  • वैसे तो बोगनवेलिया लो मेंटेनेंस प्लांट है, फिर भी हर 2-3 महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद देते रहें, खासतौर पर जब फूल खिलने लगें। इन्हें मिनरल बेस्ड नेचुरल खाद दें। 
ये भी पढ़ेः- नारियल के छिलकों से घर में बना लें ऑर्गेनिक खाद, खिल उठेंगे आपके गार्डन के पेड़-पौधे

  • बीच-बीच में इसकी कटाई-छंटाई करते रहना भई जरूरी है जिससे फूल ज्यादा आएं और पौधा भी हेल्दी रहे।
  • बोगनवेलिया की कुछ वैराइटी 30 फिट तक लंबी हो जाती हैं, तो इसके लिए ज्यादा खुली जगह पर लगाएं।
ये भी पढ़ेंः- बागवानी की ऐसी तरकीबें, जो वाकई करती हैं काम

Pic credit- freepik