Happy Life: हमेशा खुश रहने के लिए वैज्ञानिकों ने बताए कुछ आसान तरीके, आप भी करें इन्हें अपने जीवन में शामिल
खुशी एक ऐसा एहसास है जिसे हासिल करने के लिए व्यक्ति पूरा जीवन इधर-उधर भागता रहता है लेकिन यह एहसास कुछ समय में खत्म हो जाता है। इसलिए दो वैज्ञानिकों ने खुशी के बारे में शोध किया और अपनी किताब में उसके बारे में जिक्र किया कि कैसे व्यक्ति हर वक्त खुश रह सकता है। जानें जीवन में खुश रहने के कुछ आसान तरीके।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी चाहते हैं कि खुशियां हमेशा जीवन का हिस्सा बनी रहें। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम रोज सुबह उठकर देर रात तक मेहनत करते हैं। ये सारी मेहनत इसलिए ताकि खुश रह सकें, लेकिन फिर भी खुशी नहीं मिलती है बल्कि, इस कारण से अक्सर तनाव या अवसाद का शिकार बन जाते हैं।
इसलिए इस बात को समझना जरूरी है कि खुशी किसी एक बड़े काम से नहीं बल्कि, रोज के छोटे-छोटे कामों से मिलती है, जैसे- अपनी पसंदीदा डिश खाने के बाद हमें खुशी मिलती है या अपने किसी पुराने दोस्त से मिलने से खुशी का अनुभव होता है।
खुश कैसे रह सकते हैं, इस बारे में कई लेखकों और इंफ्लूएंसर्स ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए हैं, किताबें लिखी हैं, जिनमें ऐसा दावा किया जाता है कि इन तरीकों से खुश रहा जा सकता है।
वैसे तो, हर व्यक्ति के लिए खुशी के मायने अलग होते हैं, लेकिन खुशी क्या है और कैसे व्यक्ति खुश रह सकता है इस बारे में वैज्ञानिक टैली शैरोट और कैस आर संस्टीन ने काफी रिसर्च की और एक किताब लिखी।इस किताब का नाम है- 'लुक अगेनः द पॉवर ऑफ नोटिसिंग, व्हाट वॉज ऑलवेज देयर'। इस किताब में उन्होंने खुश रहने के कुछ वैज्ञानिक तरीके बताए हैं, जो आपकी खुशी की खोज को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
किताब में उन्होंने इंसानों के बेसिक नेचर के बारे में शोध कर, खुश रहने के तरीकों के बारे में बात की है। आइए जानते हैं, क्या है खुशी का मंत्र, जो आपके रोज के जीवन का हिस्सा बन सकते हैं।यह भी पढ़ें: मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करने के लिए अपनाएं ये आदतें, बदल जाएंगी आपकी जिंदगी
खुश रहने के तरीके
- नई चीजें ट्राई करें
- किताबें पढ़िए
- संगीत सुनिए
- छुट्टी पर जाएं
- कल पर काम न टालें