घर पर कार वॉश करने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का खासतौर से ध्यान रखें
आपकी कीमती गाड़ी लंबे समय तक दे आपका साथ इसके लिए उसकी सर्विसिंग कराते रहना बहुत जरूरी है। कार धोना भी इसी का एक हिस्सा है। इससे धूल- गंदगी साफ हो जाती है और गाड़ी चमक जाती है लेकिन खुद से गाड़ी की सफाई के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गाड़ी कीमती संपत्ति में से एक होती है, जिसे खरीदने में काफी पैसा लगता है। नई चमचमाती गाड़ी पर राइडिंग की बात ही अलग होती है, लेकिन अगर आप सालों तक अपनी गाड़ी को नए जैसा बनाए रखना चाहते हैं, तो टाइम टू टाइम सर्विसिंग कराते रहना बहुत जरूरी होता है। जिसमें कार वॉश भी शामिल है। इससे इसकी चमक बरकरार रहती है। अगर आप घर पर ही कार धोने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का खासतौर से ध्यान रखें।
सही प्रोडक्ट्स चुनें
कार धोने के लिए बर्तन धोने वाले साबुन या शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बता दें कि ये कार के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं। इससे कार का वैक्स उतर सकता है और यहां तक कि पेंट को भी नुकसान पहुंच सकता है। कार धोने के लिए खासतौर से उसी के लिए बने साबुन या केमिकल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे गाड़ी को किसी तरह का नुकसान भी ना हो और इससे धूल-मिट्टी भी हट जाए। इसके अलावा, कार धोने के दौरान हमेशा अच्छी क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
वैक्सिंग और पॉलिशिंग
कार धोने के बाद हमेशा वैक्सिंग और पॉलिशिंग करनी चाहिए, जिससे कार की फिनिशिंग बनी रहे। वैक्सिंग कार पर एक सेफ्टी लेयर बनाती है, जो धूल-मिट्टी को चिपकने से रोकती है। इसी तरह, पॉलिशिंग कार की पेंट से छोटी-छोटी खरोंच या धब्बे हटाने के लिए जरूरी है।ये भी पढ़ेंः- टॉयलेट सीट से नहीं जा रहे जिद्दी दाग, तो इस तरीके से करें मिनटों में साफ
टायर की भी सफाई है जरूरी
कार धोते समय लोग अक्सर टायर्स की सफाई को नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन पहियों में सबसे ज्यादा गंदगी और धूल-मिट्टी जमा होती है। इसकी सफाई के लिए क्लीनर चुनते समय सावधान रहना जरूरी है। एल्कलाइन फॉर्मूले वाले क्लीनर्स बेस्ट होते हैं। ये सभी तरह के पहिए के लिए सुरक्षित होते हैं। इससे अलग, एसिडिक क्लीनर धूल और अन्य गंदगी को हटा सकते हैं, लेकिन ये टायर्स के लिए उतने सही नहीं होते।खिड़की और अंदर की सफाई
कार की पूरी तरह से सफाई के लिए खिड़कियों की भी अच्छी तरह से सफाई जरूरी है, साथ ही साथ इंटीरियर की भी। खिड़कियों को क्रिस्टल क्लियर रखने पर खास ध्यान देना चाहिए, क्योंकि हम कार के अंदर ज्यादातर समय बिताते हैं, इसलिए इंटीरियर की सफाई को भी प्राथमिकता देना जरूरी है। इन चीजों पर ध्यान देकर कार को रख सकते हैं लंबे समय तक सुरक्षित। (श्री कुणाल सेठी, द डिटेलिंग माफिया के सीईओ से बातचीत पर आधारित पर आधारित)
ये भी पढ़ेंः- गंदा हो गया है फर्श पर बिछा कालीन, तो फॉलो करें 5 टिप्स, मिनटों में दिखेगा नए जैसा चमकदार