Home Gardening: घर के बागीचे में उगा सकते हैं ये वेजीटेबल प्लांट्स, कम मेहनत में ले सकेंगे ताजी सब्जियों का मजा
घर पर उगाई गई सब्जियां सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं क्योंकि उनमें पेस्टिसाइड्स व अन्य हानिकारक रसायन नहीं मिले होते। इसलिए अक्सर गार्डनिंग का शौक रखने वाले अपने घर में आसानी से कुछ सब्जियों को उगा लेते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में जिन्हें आसानी से आप घर पर उगा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Gardening: गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अक्सर अपने घर में छोटा बगीचा बना लेते हैं। फिर चाहे वो छत का कोई कोना हो, बालकनी के किनारे हों या फिर छत की रेलिंग ही क्यों न हो। अक्सर वे लोग गमलों में फूल या कोई सब्जी भी उगा लेते हैं। कुछ लोग तो अपने घर के पीछे या आगे विधिवत तरीके से बागवानी करतें हैं, जिनमें किचन गार्डन भी होता है। ऐसे में सब्जियों के बोने का सही सीजन और सही समय का खयाल रखना भी जरूरी होता है।
समय-समय पर इसकी पानी से सिंचाई और पर्याप्त मात्रा में मिलती धूप इसकी ग्रोथ में सहायक होती है। घर पर उगाई जाने वाली सब्जियां ताजी और कीटनाशक मुक्त होती हैं, जिन्हें खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसलिए हम बताने वाले हैं कि आप अपने घर के बागीचे में किन सब्जियों को उगा सकते हैं।
भिन्डी
भिन्डी को गर्मियों में उगाना अच्छा होता है। गर्मियों में इसकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है। इसके बीजों को, बोने से पहले रातभर भींगो कर रखा जाता है और फिर इसकी पंक्तिबद्ध बुआई की जाती है। इसे आप अपने घर के छोटे से किचन गार्डेन में आसानी से उगा सकते हैं।यह भी पढ़ें: बनाना चाहते हैं अपने बेडरूम को सुंदर और रिलैक्सिंग, तो कमरे में लगाएं ये पौधे