Move to Jagran APP

Hearing Aids की इन तरीकों से करें साफ-सफाई, चलेंगे लंबे समय तक

Hearing Aids बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सुनने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसे कान के अंदर या पीछे पहना जाता है। दिखने में ये काफी छोटे होते हैं जो कई बार नजर भी नहीं आते लेकिन सुनने की परेशानी दूर करते हैं। समय-समय पर इस डिवाइस की सफाई बहुत जरूरी है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 04 Jun 2024 03:49 PM (IST)
Hero Image
हियरिंग एड्स को साफ करने के तरीके (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुनने में दिक्कत का सामना करने वाले लोगों के लिए हियरिंग एड्स एक बहुत ही हेल्पफुल डिवाइस है, लेकिन अगर आप अपने इस बेशकीमती डिवाइस को लंबे समय तक महफूज रखना चाहते हैं, तो इसकी देखरेख भी बहुत जरूरी है। उपकरण की सफाई करते रहने से इसकी उम्र बढ़ जाती है, लेकिन इनकी सफाई करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिसके बारे में जान लेना जरूरी है। 

1. डिवाइस को सूखा रखना

हियरिंग एड्स रोजाना नमी और गर्मी के संपर्क में आते हैं। ईयरवैक्स, त्वचा के टुकड़े और गंदगी हियरिंग एड्स के खराब होने के सबसे आम कारण हैं। ये सभी मिलकर कान को नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो समय-समय पर इनकी साफ-सफाई करते रहना जरूरी है, लेकिन सफाई के लिए उपकरण को गीले कपड़े से पोंछने की गलती न करें, बल्कि सूखे और साफ कपड़े का इस्तेमाल करें। वैसे नमी को पूरी तरह से दूर करने के लिए खास सुखाने वाली किट का इस्तेमाल करना बेहतर होता है।

2. फिल्टर बदलते रहें

हियरिंग एड्स में ईयरवैक्स और कान से होने वाले रिसाव को रोकने के लिए एक वैक्स फिल्टर होता है। जिसे समय-समय पर बदलते रहने की जरूरत होती है। वरना इससे ईयर इन्फेक्शन के होने की संभावना बढ़ जाती है।

3. सफाई के लिए मुलायम, सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें

उपकरण की सही सफाई बहुत जरूरी है। हियरिंग एड्स को हमेशा मुलायम, सूखे कपड़े या टिशू की मदद से साफ करना चाहिए। घरेलू सफाई एजेंट्स या तेल के उपयोग से बचना चाहिए। ये उपकरण को खराब कर सकते हैं। इसके साथ ही, अल्कोहल, स्वैब या नुकीले पिन का भी उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे हियरिंग एड्स को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- बहरेपन या कम सुनने की परेशानी से पाएं झुटकारा, इन योगासनों द्वारा

4. प्रोफेशनल क्लीनिंग

हियरिंग एड्स को लंबे समय तक चलाने के लिए, हर तीन महीने में उनकी किसी प्रोफेशनल से सफाई करवानी चाहिए। घर पर सफाई करना ठीक है, लेकिन पेशेवर सफाई से उपकरण में किसी तरह की खराबी का पता चल जाता है। जिससे उसे ठीक करवाना या बदलने का ऑप्शन रहता है। 

5. डिवाइस को गीला होने से बचाएं

यह बहुत जरूरी है कि हियरिंग एड्स को पानी से बचाकर रखना है, लेकिन अगर पानी गलती से डिवाइस में घुस जाए, तो तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए। इसके बाद, पानी को साफ, सूखे कपड़े से पोंछना चाहिए। उपकरण में गए पानी को सुखाने के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे डिवाइस खराब हो सकता है।

(डॉ. विवेक कुमार पाठक, सीनियर ENT कंसल्टेंट, HearClear से बातचीत पर आधारित)

ये भी पढ़ेंः- ये आदतें कर सकती हैं आपके सुनने की क्षमता को प्रभावित