क्या आपके घर में भी हो गया है दीमक का बसेरा? गर्मियों में बढ़ जाए इनका आतंक, इससे पहले अपना लें ये 5 टिप्स
दीमक एक बार आपके घर में घुस जाए तो इसके आतंक को रोक पाना आसान काम नहीं होता है। अगर आप भी महंगे-महंगे कैमिकल्स का इस्तेमाल करके थक चुके हैं या उनकी महक आपको बर्दाश्त नहीं हो पाती है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको पांच ऐसे पॉवरफुल टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घर से दीमक का सफाया कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How To Get Rid of Termites: एक बार घर में दीमक घुस जाए, तो इसे निकालने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। दीवारे हों या आपका महंगा फर्नीचर, इससे कोई भी बच नहीं पाता है। इनका आतंक ऐसा होता है कि लकड़ी फूलने लगती है और दीवारों में छोटे-छोटे छेद बनाकर दीमक अपने रहने के लिए घर बना लेती है और दोगुनी-तिगुनी रफ्तार से अपनी संख्या बढ़ाती रहती है।
किचन से लेकर आपके बेडरूम तक, ये इतनी तेजी से फैलती हैं, कि अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है। बता दें, सिर्फ आपकी अलमारी और पलंग ही नहीं, ये आपके शरीर को भी काटकर खून चूसने लगती है। ऐसे में हम यहां जो टिप्स आपको बताने जा रहे हैं, उन्हें फॉलो करके आप आसानी से हमेशा के लिए दीमक से पीछा छुड़ा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 टिप्स।
बोरिक एसिड का यूज
कीड़े-मकौड़ो को मारने के लिए बोरिक एसिड का इस्तेमाल काफी कारगर माना जाता है। ऐसे में आप भी अपने घर के उन हिस्सों में इसका पाउडर फैलाकर डाल सकते हैं, जहां दीमक का आतंक नजर आ रहा है। चूंकि ये दीमक के लिए न्यूरोटॉक्सिन की तरह कम करता है, जिससे मिनटों में उनका सफाया हो सकता है।यह भी पढ़ें- क्या आपके घर में भी चूहों ने जमा लिया है डेरा? बिना मारे भी छुड़वा सकते हैं पीछा, बस फॉलो करने होंगे ये टिप्स