Kitchen Tips: मिर्ची काटने के बाद हाथों में हो रही है बहुत तेज जलन, तो इन तरीकों से करें इसे शांत
मिर्च खानपान का जायका तो बढ़ाती ही है साथ ही उसके फायदे भी। हरी मिर्च में विटामिन सी के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। हालांकि मिर्च काटने के बाद कई बार हाथों में बहुत ज्यादा जलन होती है। जिसके लिए उपाय ही समझ नहीं आते। ऐसे में ये घरेलू नुस्खे करें ट्राई।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मिर्च काटने के बाद कई बार हाथों में इतनी तेज जलन होती है कि समझ ही नहीं आता इसे दूर करने के लिए क्या करें। पानी से हाथ धोना ऐसा उपाय है, जिसका सुझाव सबसे पहले दिया जाता है, लेकिन कई बार इससे समस्या दूर नहीं होती। ऐसे में और भी कुछ चीजें हैं, जिसे अपनाकर हाथों में होने वाली जलन को कर सकते हैं शांत।
सबसे पहले जान लें आखिर मिर्च काटने के बाद ऐसा होता क्यों है।
क्यों होती है जलन?
मिर्च में कैप्साइसिन नामक केमिकल पाया जाता है। जो किसी मिर्च में कम तो किसी में ज्यादा हो सकती है। ऐसे में जब मिर्च को काटते हैं, तो यह केमिकल स्किन के संपर्क में आता है, जिस वजह से हाथों में जलन होने लगती है, लेकिन यह कोई गंभीर समस्या नहीं है। कुछ ही घंटों से यह खुद से ठीक भी हो जाता है।हाथों की जलन दूर करने के उपाय
1. दही, घी या दूध का करें इस्तेमाल
मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन दूर करने के लिए हाथों में ठंडा दूध, घी, मक्खन या फिर दही भी लगा सकते हैं। इनमें से जिस भी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे कम से कम 2 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद पानी से धो लें। काफी हद तक समस्या दूर हो जाएगी।
2. एलोवेरा जेल है फायदेमंद
एलोवेरा जेल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है। इससे मिर्च काटने के बाद होने वाली जलन को भी दूर किया जा सकता है। एलोवेरा जेल लेकर हाथों में इसे क्रीम की तरह लगाएं या फिर जेल से हाथों की मसाज करें। दोनों ही तरीका असरदार है जलन से राहत दिलाने में।ये भी पढ़ेंः- ज्यादा हल्दी का इस्तेमाल छीन सकता है आपके चेहरे का निखार, आज ही जान लें ये जरूरी बात