स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर चिपके स्टिकर्स हटाने का सुपर ईजी तरीका
नए बर्तनों पर लगे स्टीकर्स को निकालना एक अलग ही तरह का चैलेंज होता है। चाकू कैंची या और दूसरी नुकीली चीजों से ये सही तरह से निकल भी नहीं पाते और निशान अलग छोड़ जाते हैं। नए बर्तनों पर इनकी खरोच उसकी खूबसूरती खराब कर देती है। इन्हें निकालने के लिए बर्तन को हल्का गर्म कर लें फिर देखें कैसे ये आसानी से निकल जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चमचमाते नए बर्तन किचन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। बर्तनों पर चिपके स्टीकर्स उनके नए होने की पहचान होते हैं, लेकिन इस्तेमाल से पहले इन्हें निकाल लेना जरूरी होता है। वरना इनमें खाने के कण और धोते वक्त कई बार साबुन के अंश भी चिपके रह जाते हैं, जो सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि इन स्टीकर्स को निकालना इतना आसान नहीं होता, लेकिन स्टील के बर्तनों को आग पर गर्म करके आसानी से स्टीकर्स को निकाला जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं कैसे।
मास्टर शेफ इंडिया सीजन 1 की विनर पंकज भदौरिया, तरह- तरह की लजीज रेसिपी के साथ ही अपने सोशल मीडिया पर खानपान से जुड़े और किचन के काम को आसान बनाने वाले नुस्खे भी शेयर करती रहती हैं। जिनकी मदद से आप कुकिंग के काम को काफी हद तक आसान बना सकते हैं। हाल- फिलहाल उन्होंने स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर चिपके स्टीकर्स को हटाने का नुस्खा बताया है और यकीनन इससे आसान नुस्खा हो ही नहीं सकता।
इन स्टीकर्स को हटाने में कई बार बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। स्टीकर्स को नोचकर निकाल भी लिया, तो उसकी चिपचिपाहट नहीं जाती। जिस वजह से ये देखनेे में बहुत ही खराब लगता है, तो अगली बार इन्हें निकालने के लिए शेफ पंकज के इस आसान ट्रिक का ले सकते हैं सहारा।
ये भी पढ़ेंः- मौसम में नमी के कारण जल्दी खराब हो जाता है दही, तो इन तरीकों से रखें इसे लंबे समय तक फ्रेश
स्टील के बर्तनों से स्टीकर्स हटाने का आसान तरीका
- स्टील या कांच के बर्तन को स्टीकर के साइड से गैस पर हल्का गर्म कर लें।
- गर्मी पाते ही स्टीकर बर्तन से आसानी से अलग हो जाएंगे।
- स्टीकर के गोंद की चिपचिपाहट दूर करने के लिए उस पर नमक और तेल डालें और हल्के-हल्के रब करें।
- फिर इसे टिश्यू पेपर या किचन टॉवेल से पोछ लें।
- बिना किसी खरोच के निशान के बर्तन से स्टीकर्स अलग हो जाते हैं।