बार-बार फोन चेक करने की आदत से हो गए हैं परेशान, तो हफ्तेभर में छुटकारा दिलाएंगे ये 5 टिप्स
क्या आप हर कुछ मिनट में अपने फोन को चेक करते रहते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल (Smartphone Usage Tips) आपके लिए है। आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपके दिमाग को बीमार भी बना सकता है। इसलिए यहां हम लेकर आए हैं इससे छुटकारा पाने के 5 टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने स्मार्टफोन के बिना एक पल भी नहीं रह सकते? क्या आप भी हर कुछ मिनट में अपने फोन को चेक करते रहते हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल (Smartphone Usage Tips) इतना बढ़ गया है कि यह हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, लेकिन इस बात को भी अनदेखी करना मुमकिन नहीं है कि यह आपकी मेंटल हेल्थ और आपसी रिश्तों को भी नुकसान पहुंचाता है। बच्चों ही नहीं, बड़ों में भी स्मार्टफोन की लत दिनों-दिन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो घबराएं नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने के 5 आसान तरीके (How to reduce Smartphone Usage) बताएंगे।
हर वक्त ऑन न रखें इंटरनेट
क्या आपने कभी सोचा है कि स्मार्टफोन आपकी प्रोडक्टिविटी पर कैसे असर डालता है? दरअसल, लगातार नोटिफिकेशन्स और सोशल मीडिया अपडेट्स आपका ध्यान भटकाते हैं और कम पर फोकस करने में भी मुश्किल पैदा करते हैं। इसलिए, कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद कर देने में कोई बुराई नहीं है। इससे न सिर्फ आपका डेटा बचेगा बल्कि फोन की बैटरी भी लंबे समय तक चलेगी।इन दो समय पर इस्तेमाल से बचें
अगर आप सोने से पहले और उठते ही सबसे पहले अपने मोबाइल को हाथ में लेते हैं, तो यह आदत आपकी को कम कर सकती है। लगातार नोटिफिकेशन्स और सोशल मीडिया अपडेट्स आपका ध्यान भटकाते हैं और काम पर आपके फोकस को भी कम करते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप धीरे-धीरे इस आदत को बदलने की कोशिश करें।यह भी पढ़ें- Smartphone Addiction बन सकता है आपकी सेहत के लिए घातक, इन टिप्स से करें इससे बचाव
बिजी रहने की कोशिश करें
जब भी आपको लगे कि आपका मन मोबाइल की ओर जा रहा है, तो खुद को किसी और काम में बिजी कर लें। आप किताब पढ़ सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं, किसी शौक को पूरा कर सकते हैं या फिर घर के कामों में हाथ भी बटा सकते हैं। ये सभी चीजें आपको मोबाइल से दूर रखने में मदद करेंगी और आपको ज्यादा प्रोडक्टिव बनाएंगी।