Move to Jagran APP

काम की खबर: घर की सफाई में मदद करेंगे आलू के छिलके, नहीं पड़ेगी किसी क्लीनर की जरूरत

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में कोई न कोई डिश बनाने के लिए किया जाता है। ऐसे में अक्सर हम आलू को छीलकर उसके छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन आलू के छिलकों का इस्तेमाल आप अपने घर की साफ-सफाई (Potato Peels for Cleaning) में कर सकते हैं। आइए जानें आलू के छिलके के इस्तेमाल से कैसे कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 21 Jul 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
आलू के छिलकों का ऐसे करें सफाई के लिए इस्तेमाल (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Potato Peels for Cleaning: आलू का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में अनेक तरह के व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है। आलू के पराठे हों, चिप्स हों या फिर आलू की सब्जी ही क्यों न हो लगभग हर उम्र वर्ग के लोगों को पसंद होती है, जिसे छीलकर उपयोग में लाने के बाद लोग छिलकों को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू के छिलकों का इस्तेमाल घर की सफाई में भी किया जा सकता है। इसलिए अगर आप भी आलू के छिलकों को फेंक देते हैं, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। आइए जानें आलू के छिलकों का इस्तेमाल सफाई के लिए कैसे कर सकते हैं।

किचन की सफाई

आलू के छिलके किचन की ऊपरी सतह पर लगी गंदगी और चिकनाई को साफ करने में सहायक हो सकते हैं। इसके लिए आलू के छिलकों को किचन के काउंटर टॉप, गैस स्टोव टॉप और ओवन और फ्रीज के दरवाजों सहित अन्य जगहों पर रगड़ें। कुछ देर बाद इसे सॉफ्ट हल्के गीले कपड़े से पोछकर साफ करें।

यह भी पढ़ें: मानसून में आपके बागीचे की शोभा बढ़ाएंगे ये प्लांट्स, भारी बारिश में भी नहीं होंगे खराब

लकड़ी के फर्नीचर की सफाई

कच्चे आलू के ताजा छिलकों को लकड़ी के फर्नीचर पर रब करें। कुछ देर बाद इसे भी सॉफ्ट भिगोकर निचोड़े गए कपड़े से पोछकर साफ करें। ऐसा करने से फर्नीचर में हल्की चमक भी आती है।

चांदी के बर्तन की सफाई

चांदी के पुराने से दिखने वाले बर्तनों पर आलू का छिलका रब करें और कुछ देर बाद इसे कपड़े से पोंछ कर साफ करें। चांदी के बर्तनों के दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे और इसकी चमक वापस आ जाएगी।

कांच और स्टील पर लगी गंदगी की सफाई

सभी तरह के कांच और स्टील के बर्तन की सफाई में आलू के छिलकों का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आलू के छिलकों को पानी में कुछ समय के लिए भिगोकर रखें और इस पानी को स्प्रे कर, कपड़े से पोछकर गंदगी साफ करें।

लोहे की जंग लगी वस्तुओं की सफाई

जंग लगी जगह पर थोड़ा सा नमक छिड़ककर आलू के छिलकों को रब करें, और कुछ देर बाद इसे पानी से धोकर साफ करें।

जूतों से बदबू दूर 

अगर आपके जूतों से भी बदबू आती है, तो रात में जूतों के अंदर आलू के छिलकों को डालकर रखें। सुबह इसे फेंक दें। जूतों की महक दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Air Conditioner के नियमित रखरखाव से बिजली का बिल ही नहीं, कई तरह के खतरों को भी कर सकते हैं कम