Sumitranandan Pant: कैसे गोसाईं दत्त बने सुमित्रानंदन पंत, जानें उनके जीवन से जुड़ी ऐसी ही कई रोचक बातें
हिंदी साहित्य के प्रमुख छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 को हुआ था। अपनी कालजयी कविता संग्रहों से अमर हो जाने वाले Sumitranandan Pant को साहित्य जगत से जुड़े कई पुरस्कार मिले हैं। इस आर्टिकल में हम उनके जीवन से जुड़ी बेहद रोचक बातों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। आइए जानें कैसा था ‘प्रकृति के सुकुमार कवि’ सुमित्रानंदन पंत का जीवन।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sumitranandan Pant Birth Anniversary: हिंदी साहित्य की बात करें, तो इसके कुछ अमर लेखकों में एक नाम सुमित्रानंदन पंत का भी लिया जाएगा। छायावाद शैली के प्रमुख कवि सुमित्रानंदन पंत का जीवन भी उनकी रचनाओं की तरह ही प्रेरणादायक रहा है। कम उम्र से ही कविताओं की ओर रुझान और पहाड़ों के प्रति उनका अटूट प्रेम उनकी रचनाओं में साफ झलकता है। आइए जानते हैं ‘प्रकृति के सुकुमार कवि’ सुमित्रानंदन पंत के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में।
क्यों सुमित्रानंदन पंत ने बदला था अपना नाम?
छायावाद कविताओं में अपनी कई कालजयी रचनाओं के लिए विख्यात सुमित्रानंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 को अलमोड़ा के कौसानी में हुआ था। छायावाद के जिस प्रमुख स्तंभ को आप आज सुमित्रानंदन पंत के नाम से जानते हैं, उनका नाम बचपन में कुछ और था। बाल्यावस्था में इन्हें 'गोसाईं दत्त' के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन इससे उन्हें गोसाईं तुलसीदास का स्मरण होता था, जिनका जन्म काफी अभावों में बीता था। वे नहीं चाहते थे कि उनके साथ भी ऐसा कुछ हो। इसलिए उन्होंने आगे चलकर अपना नाम गोसाईं दत्त से बदलकर सुमित्रानंदन पंत रख लिया।
जन्म के कुछ ही घंटों के बाद अपनी माता खो देने के कारण, इनका लालन-पालन इनकी दादी ने ही किया। उन्हें सजने-संवरने का खूब शौक था। इसलिए वे बचपन में भी तरह-तरह के कोट, टोपी, टाई आदि पहना करते थे। सजने-संवरने के प्रति उनके प्रेम को आप उनकी कई तस्वीरों में देख सकते हैं। एक साक्षात्कार में भी वे इस बारे में बात कर चुके हैं कि अगर पत्नी होती, तो उसे खूब संवारता, लेकिन पत्नी है नहीं। इसलिए खुद को संवारता रहता हूं।
(Picture Courtesy: Instagram)
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा था अपनी कॉमेडी से लोगों के दिल पर छाप छोड़ने वाले चार्ली चैपलिन का जीवन