काटना तो दूर, आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर! घर पर ही तैयार करें ये 4 नेचुरल स्प्रे
अगर आपके घर में भी मच्छरों ने आतंक मचा रखा है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम ऐसे 4 नेचुरल स्प्रे (Natural Mosquito Repellent) के बारे में बात करेंगे जिनके इस्तेमाल से आप इनकी फौज को घर में घुसने से पहले ही रोक देंगे और केमिकल या धुंए से सेहत को होने वाले नुकसान से भी बच पाएंगे। आइए जानें इन्हें बनाने का आसान तरीका।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। ये न सिर्फ काटते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं। मच्छरों से बचने के लिए हम कई तरह के रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये स्प्रे हमारी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही कुछ नेचुरल स्प्रे (Homemade Mosquito Repellent Spray) बनाकर मच्छरों का सफाया कर सकते हैं। ये स्प्रे न सिर्फ मच्छरों को भगाएंगे बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित होंगे।
घर पर बनाएं मच्छर भगाने वाले 4 नेचुरल स्प्रे
1) नीम का तेल और नारियल का तेल
नीम का तेल मच्छरों को दूर भगाने के लिए जाना जाता है। नारियल का तेल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।सामग्री:
- 10 मिलीलीटर नीम का तेल
- 30 मिलीलीटर नारियल का तेल
- स्प्रे की बोतल
ऐसे करें तैयार
- एक स्प्रे की बोतल में नीम का तेल और नारियल का तेल मिलाएं।
- इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- कमरे को कोनों में इस मिश्रण को स्प्रेकर दें।
2) लैवेंडर ऑयल और पानी
लैवेंडर ऑयल की महक से भी मच्छर दूर भागते हैं। ऐसे में इससे बना स्प्रे भी इनका सफाया करने में काफी मददगार है।
सामग्री:
- 10 बूंद लैवेंडर ऑयल
- 60 मिलीलीटर पानी
- स्प्रे की बोतल
ऐसे करें तैयार
- एक स्प्रे की बोतल में पानी और लैवेंडर ऑयल मिलाएं।
- इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इस मिश्रण को अपने कमरे में स्प्रे करें।
3) पुदीने का तेल और पानी
पुदीने का तेल भी मच्छरों को दूर भगाने में प्रभावी होता है। इससे बना स्प्रे न सिर्फ घर को महकाता है बल्कि मच्छरों से आपको सुरक्षा भी देता है।
सामग्री:
- 10 बूंद पुदीने का तेल
- 60 मिलीलीटर पानी
- स्प्रे की बोतल
ऐसे करें तैयार
- एक स्प्रे की बोतल में पानी और पुदीने का तेल मिलाएं।
- अच्छी तरह से मिक्स करके इसे स्प्रे बोतल में भर लें।
- कमरे के कोनों में इसे स्प्रे कर दें।
4) लौंग का तेल और पानी
लौंग का तेल भी मच्छरों को दूर भगाने में कारगर है। ऐसे में, आप इसकी मदद से भी एक नेचुरल स्प्रे तैयार कर सकते हैं।सामग्री:
- 10 बूंद लौंग का तेल
- 60 मिलीलीटर पानी
- स्प्रे की बोतल
ऐसे करें तैयार
- एक स्प्रे की बोतल में पानी और लौंग का तेल मिलाएं।
- दोनो चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- इसके बाद घर के कोने-कोने में इसे स्प्रे कर दें।
सावधानी से करें इस्तेमाल
- अपने शरीर पर स्प्रे का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ी-सी मात्रा अपनी त्वचा पर लगाकर देखें कि इससे कोई एलर्जी तो नहीं हो रही है।
- इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें और ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें।
- स्प्रे का इस्तेमाल करते समय आंखों और मुंह को कपड़े से ढकना चाहिए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
- खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी लगाएं।
- घर में नीम के पत्ते जलाएं।
- बालकनी में तुलसी के पौधे लगाएं।