मच्छरों को आपके घर से कोसों दूर रखेंगे ये Mosquito Repellent Plants, आज ही बनाएं अपने बगीचे का हिस्सा
बरसात के मौसम में मच्छर काफी संख्या में बढ़ जाते हैं और बीमारी फैलाते हैं। इनके कारण मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां तेजी से फैलने लगती हैं। इसलिए इन्हें काबू करना और अपने घर के आस-पास पनपने से रोकना काफी जरूरी होता है। इसलिए हम कुछ ऐसे Mosquito Repellent Plants के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनसे मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mosquito Repellent Plants: मानसून का आगाज होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। बारिश के कारण इकट्ठा होने वाले पानी की वजह से मच्छर पनपने लगते हैं, जिनके कारण मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए मच्छरों को अपने घर के आस-पास इकट्ठा होने से रोकना ही इन बीमारियों की रोकथाम में मदद कर सकता है। आपको बता दें कि साफ-सफाई के साथ-साथ कुछ पौधों की मदद से भी मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी खूशबू मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। आइए जानें इन Mosquito Repellent Plants के बारे में।
रोजमेरी
रोजमेरी का इस्तेमाल ज्यादातर हम बालों की देखभाल के लिए या खाने में करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसकी वुडी स्मेल के कारण मच्छर इसके पौधे से दूर भागते हैं। इसकी देखभाल करना भी काफी आसान होता है। इसलिए आप इसे कंटेनर या गमले में घर पर आसानी से उगा सकते हैं।
(Picture Courtesy: Freepik)यह भी पढ़ें: घातक हो सकता है डेंगू का वार, एक्सपर्ट के बताए इन तरीकों से करें खुद का बचाव
लैवेंडर
लैवेंडर की खूशबू जितनी आपको पसंद आएगी, मच्छरों को उतनी ही बेकार लगती है। इसकी खूशबू से वे दूर भागते हैं। इसलिए अपने घर के आस-पास या खिड़की के पास इसके पौधे लगाने से मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे। साथ ही, इसकी खूशबू से आपको नींद भी बेहतर आएगी।
(Picture Courtesy: Freepik)
लेमन ग्रास
मच्छरों को खट्टी गंध पसंद नहीं आती है। इसलिए वे लेमन ग्रास से भी दूर भागते हैं। इस पौधे की गंध हल्की-हल्की नींबू जैसी आती है। इसके कारण इसके कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं। इसे आप अपने घर के बाहर लगा सकते हैं, जिससे आस-पास मच्छर इकट्ठा नहीं होंगे।